RML अस्पताल के इमरजेंसी गेट का बुरा हाल, अवैध पार्किंग से कराह रहे मरीज

7 hours ago

Last Updated:August 27, 2025, 19:57 IST

दिल्‍ली के आरएमएल अस्‍पताल के इमरजेंसी गेट नंबर 5 पर अवैध पार्किंग और लगातार ट्रैफ‍िक जाम की वजह से मरीजों को परेशान‍ियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी समस्‍या को देखते हुए अब अस्‍पताल के सीन‍ियर डॉक्‍टर ने द‍ि...और पढ़ें

RML अस्पताल के इमरजेंसी गेट का बुरा हाल, अवैध पार्किंग से कराह रहे मरीजआरएमएल अस्‍पताल के इमरजेंसी गेट की हालत काफी खराब है.

RML Hospital New Delhi: राजधानी दिल्ली में केंद्र सरकार के सबसे बड़े अस्पतालों में से एक डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल का इमरजेंसी गेट अवैध पार्किंग का अड्डा बन गया है. गेट के सामने ही एक के बाद एक खड़े होने वाले ऑटो रिक्शा और एंबुलेंस की वजह से यहां मरीजों को अस्पताल तक पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. डॉक्टरों की मानें तो अस्पताल की इस हालत को लेकर करीब 20 से ज्यादा बार शिकायतें दर्ज कराई जा चुकी हैं लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

आरएमएल में डर्मेटोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. कबीर सरदाना ने बताया कि किसी भी देश में अस्पताल का इमरजेंसी गेट एक नो ट्रैफिक जोन होता है. इमरजेंसी में अक्सर बेहद गंभीर ऐसे मरीज आते हैं, जिनके लिए एक मिनट की देरी भी नुकसान पहुंचा सकती है, जबकि आरएमएल अस्पताल के इमरजेंसी गेट नंबर 5 पर ऑटो और एंबुलेंस अवैध रूप से खड़े रहते हैं.

सुबह या शाम कब खाएं ड्राई फ्रूट्स? कब होता है शरीर को सबसे ज्यादा फायदा? एक्सपर्ट से जानें

उन्होंने कहा कि अस्पताल की ये स्थिति तब है जबकि पुलिस पोस्ट के नजदीक ही है, साथ ही ट्रैफिक पुलिस गोल डाकखाना पर बैठती है. अस्पताल के इस गेट के बाद सड़क पर चलती गाड़ियां न तो मरीज का ही इंतजार करती हैं, न ही एंबुलेंस और न ही डॉक्टर का. यहां तक कि इस गेट के सामने मेन रोड पर जेब्रो क्रॉसिंग भी बनी हुई है लेकिन तेज रफ्तार में चलती गाड़ियां इस क्रॉसिंग से गुजरते लोगों को भी पहले नहीं निकलने देतीं.

बता दें कि अस्पताल का ये गेट पीएम द्वारा उद्घाटन किए गए एमपी फ्लैट्स के सामने बना हुआ है साथ ही पुलिस हेडक्वार्टर भी यहां से 5 मिनट की दूरी पर स्थित है. इसके बावजूद न तो यहां पर दिल्ली पुलिस और न ही ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारी नजर आते हैं. अवैध पार्किंग और तेज रफ्तार गाड़ियों के चलते अक्सर ही इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को देर हो जाती है जो मरीजों की जान के लिए काफी खतरनाक है. इतना ही नहीं यहां पर लगी ट्रैफिक लाइटें भी काम नहीं करती हैं.

डॉ. सरदाना ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में करीब 20 शिकायतें दर्ज कराई हैं लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

प्रिया गौतमSenior Correspondent

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ और रियल एस...और पढ़ें

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ और रियल एस...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh

First Published :

August 27, 2025, 19:57 IST

homelifestyle

RML अस्पताल के इमरजेंसी गेट का बुरा हाल, अवैध पार्किंग से कराह रहे मरीज

Read Full Article at Source