Earthquake in Russia: रूस में भीषण भूकंप के झटके दर्ज किए गए हैं। यह भूकंप कामचटका के पूर्वी तट के पास आया जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.4 मापी गई. भूकंप की यह तीव्रता बेहद खतरनाक मानी जाती है. भूकंप आते ही चारो ओर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वहीं समुद्र में उठने वाली तेज लहरों को देखकर इस बात की भी आशंका जताई जा रही है कि कहीं भूकंप के बाद सुनामी का खतरा न हो. विशेषज्ञों के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर 7 से अधिक तीव्रता का भूकंप इतना शक्तिशाली होता है कि इससे इमारतें ढह सकती हैं और बड़े पैमाने पर जन-धन की हानि हो सकती है. रूस में आए 7.4 तीव्रता के इस झटके ने इलाके को हिला कर रख दिया. फिलहाल स्थानीय प्रशासन स्थिति का आकलन कर रहा है और संभावित नुकसान की जानकारी जुटाई जा रही है.
Russia Earthquake: अफगानिस्तान से भी तेज कांपी रूस की धरती, आया 7.की तीव्रता का भूकंप; सुनामी का खतरा

- Homepage
- News in Hindi
- Russia Earthquake: अफगानिस्तान से भी तेज कांपी रूस की धरती, आया 7.की तीव्रता का भूकंप; सुनामी का खतरा