Russia-Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रविवार को कहा कि अगर उनके इस्तीफे से देश में शांति आ सकती है, तो वह इसके लिए तैयार हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अगर मेरे इस्तीफे से यूक्रेन को NATO की सदस्यता मिलती है तो मैं इसके लिए तैयार हूं.
यूक्रेन पर रूस के हमले के तीन साल पूरे होने पर कीव में सरकारी अधिकारियों के एक मंच पर जेलेंस्की ने कहा कि अगर ऐसा करने से नाटो सैन्य गठबंधन की सुरक्षा की छत्रछाया में उनके देश को स्थायी शांति प्राप्त होती है तो वह पद छोड़ने को तैयार हैं. जेलेंस्की ने एक पत्रकार के इस सवाल पर कि क्या वह शांति के लिए अपना पद छोड़ देंगे, तो उन्होंने कहा, 'अगर शांति हासिल करने के लिए आपको वाकई मेरे पद छोड़ने की जरूरत है तो मैं तैयार हूं.' उन्होंने आगे कहा, 'मैं इसे नाटो के लिए छोड़ सकता हूं.'
उनका यह बयान ऐसे वक्त पर आया है जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनके संबंध तनावपूर्ण हो गए हैं. हाल ही में ट्रंप ने यूक्रेन पर युद्ध शुरू करने का आरोप लगाया था. ट्रंप के इस आरोप को जेलेंस्की ने खारिज कर दिया था. उन्होंने ट्रंप को जवाब देते हुए कहा था कि,
अमेरिकी प्रेसिडेंट ट्रंप मेरे बारे में'भ्रम और झूठी जानकारी' फैला रहे हैं. वहीं, जेलेंस्की की टिप्पणी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के हाल के सुझावों पर लक्षित प्रतीत होती है कि यूक्रेन में चुनाव होने चाहिए, जबकि यूक्रेनी कानून मार्शल लॉ के दौरान चुनाव कराने पर रोक लगाता है.
युद्ध की तीसरी वर्षगांठ से पहले रूस का यूक्रेन पर बड़ा हमला
दूसरी तरफ, रूस ने यूक्रेन में बड़े पैमाने पर ड्रोन हमला किया है. राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रविवार को कहा कि मॉस्को ने रात भर में 200 से ज्यादा ड्रोन हमले किए. उन्होंने रूस के 'हवाई आतंक' की निंदा की और यूक्रेन के सहयोगियों के बीच एकता की अपील की. यह हमला रूस-यूक्रेन युद्ध की तीसरी वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर हुआ.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन की वायु सेना ने एक बयान में कहा कि 138 ड्रोन गिराए गए, 119 अन्य रडार से गायब हो गए, साथ ही रूस ने तीन बैलिस्टिक मिसाइलें भी दागीं। यूक्रेन के पांच क्षेत्रों में नुकसान की सूचना मिली है.