S-400 का भी बाप बना रहा है भारत, पलक झपकते ही राख में मिला देगा दुश्मन का

7 hours ago

Last Updated:May 09, 2025, 12:47 IST

India's Air Defence System XRSAM: रूस से प्राप्त S-400 ने दुश्मन को अपनी ताकत दिखा दी है लेकिन भारत अब खुद ऐसा एयर डिफेंस सिस्टम बना रहा है जो दुश्मन की मिसाइलों को पलक झपकते ही राख में मिला देगा.

S-400 का भी बाप बना रहा है भारत, पलक झपकते ही राख में मिला देगा दुश्मन का

भारत के पास एयर डिफेंस सिस्टम.

हाइलाइट्स

भारत बना रहा है XRSAM एयर डिफेंस सिस्टम जो S-400 से शक्तिशाली होगा.XRSAM दुश्मन की मिसाइलों को पलक झपकते ही राख में मिला देगा.XRSAM में ज्यादा मिसाइलें लगी होंगी जो एक बार में 300 से ज्यादा टारगेट हिट करेगा

India’s Air Defence System XRSAM: अब तक यह जान ही गए होंगे कि पाकिस्तान ने भारत के कई हिस्सों में मिसाइलों और ड्रोनों से बम दागने की कोशिशें कीं लेकिन भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने इन्हें आसमान में ही फुस्स कर दिए. पठानकोट, जैसलमेर, पुंछ, उधमपुर में कई धमाकों की आवाजें लोगों ने सुनी लेकिन ये धमाके जमीन पर नहीं हुए. इसका सबसे बड़ा कारण है हमारा मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम. हमारे पास शक्तिशाली S-400 मिसाइल सिस्टम है जिसे हमने रूस से खरीदा है लेकिन आपको जानकर गर्व होगा भारत खुद ही इससे भी शक्तिशाली एयर डिफेंस सिस्टम बना रहा है जो जल्दी ही अपने काम पर लग जाएगा. इस सिस्टम का नाम है एक्सटेंडेड रेंज एयर डिफेंस सिस्टम ERADS. इसे XRSAM और PGLRSAM भी कहा जाता है. हालांकि बाद में इसका कोई देसी नाम रखा जाएगा.

क्या है XRSAM एयर डिफेंस सिस्टम
भारत प्रोजेक्ट कुश के तहत इस मिसाइल डिफेंस सिस्टम को बना है. डीआरडीओ इस काम में तत्परता से लगा हुआ है. यह कहीं भी ले जा सकने वाला और लंबी दूरी तक दुश्मन की मिसाइलें, फाइटर जेट और ड्रोन को मार गिराने वाला इंटरसेप्टर एयर डिफेंस सिस्टम है. सीधे शब्दों में कहे तो चाहे कितनी भी दूरी से दुश्मन हम पर बम बरसाए ये एयर डिफेंस सिस्टम पलक झपकते ही उसे पहचान लेगा और हवा में ही खत्म कर देगा. जिस तरह वर्तमान में एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम काम कर रहा है, ठीक उसी तरह. लेकिन यह उससे ज्यादा दूरी से आ रही मिसाइलों को भांप कर उसे मार देगा. इतना ही नहीं इसकी मारक क्षमता उससे कहीं ज्यादा होगी और इसमें एस 400 से ज्यादा मिसाइलें लगी होंगी जो एक ही समय में एक साथ सैकड़ों मिसाइल निकलकर दुश्मन के सैकड़ों मिसाइलों को उपर ही ठिकाना लगा देगा.

एस-400 से ज्यादा ताकतवर
रिपोर्ट की मानें तो यह वर्तमान में रूस और अमेरिका के पास जो एयर डिफेंस सिस्टम है कमोबेश उसके बराबर होगा या उससे भी ज्यादा ताकतवर होगा. यह हर तरह की मिसाइलें, फाइटर जेट और ड्रोन को मार गिराएगा. इसमें कई श्रेणी की मिसाइलें होंगी. कम और मध्यम दूरी की बनाई जा रही है और लंबी दूरी से आ रही मिसाइलों को मारने के लिए भी बनाई जा रही है. इसमें एडवांस लोंन्ग रेंज सर्विलांस एंड फायर कंट्रोल रडार लगा रहेगा. यह क्रुज, बैलेस्टिक मिसाइलों, फाइटर जेट और ड्रोन को मारने में सक्षम होगा. यह उस फाइटर जेट को भी मार गिराएगा जिसमें एयरबोर्ने अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम लगा होगा. रिपोर्ट के मुताबिक यह अपने टारगेट को कम से कम 90 प्रतिशत तक पूरा करेगा.

कब तैयार होगा
2022 में कैबिनेट कमिटी ऑफ सिक्योरिटी ने प्रोजेक्ट कुश को अंतिम मंजूरी दी थी. 2023 में रक्षा मंत्रालय ने सभी श्रेणी के 20-20 सेट बनाने के लिए डीआरडीओ को ऑर्डर दिया था. इसकी लागत 21 हजार करोड़ रुपये आएगी. इसे अंतिम रूप से 2028 में देने का ऑर्डर दिया गया था लेकिन आपातकाल में इसे पहले बनाने की क्षमता भी विकसित की जा सकती है.

इसे भी पढ़ें-पाक के कब्जे वाला ‘हमारा कश्मीर’ कितना बड़ा है, वहां हमें क्या-क्या मिल सकता है, कितनी खूबसूरत है यहां की नीलम घाटी

इसे भी पढ़ें-क्या भारत-पाकिस्तान में युद्ध होगा ? AI के जवाब से अच्छे से अच्छे विद्वान भी पानी मांगने लगेंगे

authorimg

LAKSHMI NARAYAN

Excelled with colors in media industry, enriched more than 16 years of professional experience. Lakshmi Narayan contributed to all genres viz print, television and digital media. he professed his contribution i...और पढ़ें

Excelled with colors in media industry, enriched more than 16 years of professional experience. Lakshmi Narayan contributed to all genres viz print, television and digital media. he professed his contribution i...

और पढ़ें

homelifestyle

S-400 का भी बाप बना रहा है भारत, पलक झपकते ही राख में मिला देगा दुश्मन का

Read Full Article at Source