Last Updated:January 14, 2025, 19:24 IST
Sambhal News : संभल के रोडवेज बस स्टैंड के पीछे स्थित करीब दो बीघे के बाग का है. हिंदू परिवार इस बाग में रहते थे. 1978 के दंगों के बाद हिंदू परिवारों का पलायत हो गया. सभी परिवार दूसरे मुहल्ले-कस्बों में जाकर अपना वक्त गुजार...और पढ़ें
संभल. संभल में हिंसा के बाद की अब तक की सबसे बड़ी खबर है. हिंदू परिवारों की करीब तीन करोड़ की जमीन पर प्रशासन ने परिवारों को वापस कब्जा करा दिला दिया है. 1978 के दंगों में परिवारों को भगाकर दूसरे समुदाय के लोगों ने जमीन से बेदखल कर दिया था. अपनी जमीन पर आने पर उन्हें धमकी देकर भगा दिया जाता था.वहीं दूसरे समुदाय के शख्स ने जमीन पर जबरन कब्जा कर स्कूल भी बना दिया था. एसडीएम ने संबंधित परिवारों को काबिज करा कर वहां पुलिस तैनात कर दी है. पूरा मामला संभल में रोडवेज बस स्टैंड के पीछे स्थित करीब दो बीघे के बाग का है जहां हिंदू परिवार इस बाग में रहते थे.1978 के दंगों में हिंदू परिवारों को धमका कर भगा दिया गया था.सभी परिवार दूसरे मुहल्ले-कस्बों में जाकर अपना वक्त गुजार रहे थे.
इस संबंध में परिवार के सदस्यों ने पुलिस एवं पोर्टल पर शिकायत भी की. न्यूज 18 ने पीड़ित एक परिवार को चंदौसी में कल ही ढूंढ लिया था जिसके बाद एसडीएम ने आज कार्रवाई शुरू की. मौके पर पूरा बाग मिला जिसमें तमाम पेड़ भी हैं. दूसरे समुदाय का एक डॉक्टर जमीन पर काबिज था. स्कूल संचालित किया जा रहा था. वहीं दीवार पर अवैध रूप से धोखा देने को फायर स्टेशन लिखा मिला है. हिंदू परिवार के सदस्यों को बुलाकर एसडीएम ने जमीन पर परिवारों का कब्जा करा दिया है. वहीं मौके पर 10 हजार स्क्वायर फीट जमीन मिली है बाकी करीब पांच हजार फीट के लिए बुलडोजर कार्रवाई की संभावना है. फर्जी तरीके से फायर स्टेशन लिखने के मामले में दमकल विभाग ने मौके पर जांच शुरू कर दी है.24 नवंबर की हिंसा के बाद संभल में प्रशासन की ये सबसे बड़ी कार्रवाई समझी जा रही है. हिंसा में भगए हिंदुओं को उनकी करोड़ों की जमीन प्रशासन ने वापस दिलाई है.
एसडीएम वंदना मिश्रा ने बताया, ‘रामभरोसे के परिवार ने शिकायती आवेदन दिया था. आवेदन में कहा था कि यहां उनकी भूमि है. दूसरे समुदाय के स्कूल ने अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है. मौके पर भूमि की पैमाइश की गई. जमीन पीड़ित परिवार की है. करीब 10 हजार स्क्वायर फीट जमीन पर अवैध कब्जा है.’
कब्जे के आरोपी डा.मौहम्मद शाजेब ने बताया, ‘यह जमीन करीब 50 साल पहले मेरे पिताजी ने स्कूल के नाम पर ली थी. जमीन के कागज मेरे पास हैं. जो लोग यह कह रहे हैं कि जमीन अवैध रूप से कब्जाई गई वो दावा गलत है. मैंने अपने कागज राजस्व विभाग की टीम को दिखाए हैं.’
इधर, पीड़ित रघुनंदन ने बताया, ‘यह जमीन हमारी है. करीब 100 बीघा जमीन है. 40 साल पहले जो दंगा हुआ था, उसके बाद से हम लोग यहां से चले गए थे. डॉक्टर जुबैर के बेटों ने यहां पर कब्जा कर रखा है. जमीन हमारी है और बैनामा भी हमारे नाम है.’
Location :
Sambhal,Moradabad,Uttar Pradesh
First Published :
January 14, 2025, 19:24 IST