Zee News एनबीडीए //एनबीडीएसए द्वारा निर्धारित स्वतंत्र नियमन एवं मानकों का पालन करता है. अगर आपको Zee News पर दिखाई गई किसी खबर या कार्यक्रम से शिकायत है तो न्यूज़ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड डिजिटल स्टेंडर्ड अथॉरिटी को लिखें. ज्यादा जानकारी के लिए www.nbanewdelhi.com पर लॉग ऑन करें.
भूकंप के तुरंत बाद क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसियों ने तटीय इलाकों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी कर दी है.भूकंप के झटके दक्षिणी चिली और अर्जेंटीना के कुछ हिस्सों में भी हल्के रूप में महसूस किए गए.
Earthquake-in-south-america
Earthquake:दक्षिण अमेरिका में शुक्रवार सुबह आए तेज भूकंप के झटकों से हड़कंप मच गया. भूकंप का केंद्र ड्रेक जलमार्ग (Drake Passage) में स्थित था, जो दक्षिण अमेरिका और अंटार्कटिका के बीच स्थित समुद्री क्षेत्र है. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.4 से 8 के बीच मापी गई, जिससे यह झटका विनाशकारी श्रेणी में आता है. भूकंप के तुरंत बाद क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसियों ने तटीय इलाकों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी कर दी है. भूकंप के झटके दक्षिणी चिली और अर्जेंटीना के कुछ हिस्सों में भी हल्के रूप में महसूस किए गए, हालांकि अब तक किसी जान-माल के नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है.