South America Earthquake: दुनिया के इस हिस्‍से में कांपी धरती, 7.5 रही रिक्‍टर स्‍केल पर तीव्रता; सुनामी का अलर्ट जारी

3 hours ago
South America Earthquake: दुनिया के इस हिस्‍से में कांपी धरती, 7.5 रही रिक्‍टर स्‍केल पर तीव्रता; सुनामी का अलर्ट जारी

Zee News एनबीडीए //एनबीडीएसए द्वारा निर्धारित स्वतंत्र नियमन एवं मानकों का पालन करता है. अगर आपको Zee News पर दिखाई गई किसी खबर या कार्यक्रम से शिकायत है तो न्यूज़ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड डिजिटल स्टेंडर्ड अथॉरिटी को लिखें. ज्यादा जानकारी के लिए www.nbanewdelhi.com पर लॉग ऑन करें.

trendingNow12891688

 भूकंप के तुरंत बाद क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसियों ने तटीय इलाकों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी कर दी है.भूकंप के झटके दक्षिणी चिली और अर्जेंटीना के कुछ हिस्सों में भी हल्के रूप में महसूस किए गए.

Earthquake-in-south-america

Earthquake-in-south-america

Earthquake:दक्षिण अमेरिका में शुक्रवार सुबह आए तेज भूकंप के झटकों से हड़कंप मच गया. भूकंप का केंद्र ड्रेक जलमार्ग (Drake Passage) में स्थित था, जो दक्षिण अमेरिका और अंटार्कटिका के बीच स्थित समुद्री क्षेत्र है. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.4 से 8 के बीच मापी गई, जिससे यह झटका विनाशकारी श्रेणी में आता है. भूकंप के तुरंत बाद क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसियों ने तटीय इलाकों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी कर दी है. भूकंप के झटके दक्षिणी चिली और अर्जेंटीना के कुछ हिस्सों में भी हल्के रूप में महसूस किए गए, हालांकि अब तक किसी जान-माल के नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है.

Add Zee News as a Preferred Source

author img

Ravindra Singh

देश-विदेश की खबरों के साथ क्राइम की खबरों पर पैनी नजर, एक दशक से भी ज्यादा समय से डिजिटल मीडिया में सक्रिय.

...और पढ़ें

;
Read Full Article at Source