Last Updated:May 17, 2025, 18:11 IST
SSC GD Constable Result 2025 Date: एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 का रिजल्ट जल्द जारी किया जा सकता है. जो भी इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे सीधे इस लिंक ssc.gov.in के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते ...और पढ़ें

SSC GD Constable Result 2025 जल्द जारी किया जा सकता है.
SSC GD Constable Result 2025 Date: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के जरिए एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 का परिणाम जल्द घोषित होने की संभावना है. यह परीक्षा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF), असम राइफल्स, SSF और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में कांस्टेबल और सिपाही पदों के लिए आयोजित की गई थी. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार परिणाम जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपने स्कोरकार्ड और रिजल्ट देख सकेंगे.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://ssc.gov.in/ के माध्यम से SSC GD Constable 2025 का रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी देख सकते हैं. SSC ने यह कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) 4 फरवरी से 25 फरवरी 2025 के बीच आयोजित की थी. कुल 80 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए थे, जिनमें प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का था, अर्थात् कुल 160 अंक निर्धारित किए गए थे. परीक्षा की अवधि 60 मिनट थी. इसे हिंदी, अंग्रेजी सहित 13 क्षेत्रीय भाषाओं असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, कोंकणी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित किया गया था.
आंसर की और आपत्ति विंडो की स्थिति
प्रारंभिक आंसर की 4 मार्च 2025 को जारी की गई थी. आंसर की पर आपत्तियां दर्ज कराने की अंतिम तिथि 9 मार्च 2025 थी. आयोग के जरिए प्राप्त आपत्तियों की समीक्षा के बाद फाइनल आसंर की और परिणाम जारी किए जाएंगे.
SSC GD Constable भर्ती अभियान के अंतर्गत कुल पद
इस वर्ष की भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत कुल 39,481 पदों को भरा जाएगा. विभागवार रिक्तियों का विवरण निम्नानुसार है.
BSF: 15,654 पद
CISF: 7,145 पद
CRPF: 11,541 पद
SSB: 819 पद
ITBP: 3,017 पद
Assam Rifles (AR): 1,248 पद
SSF: 35 पद
NCB: 22 पद
रिजल्ट के बाद अगली प्रक्रिया
रिजल्ट जारी होने के बाद चयनित उम्मीदवारों को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट की प्रक्रिया से गुजरना होगा. फाइनल चयन सभी चरणों में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
ये भी पढ़ें…
तुर्किये को बड़ा झटका! अब तक किन-किन संस्थानों ने तोड़े संबंध, देखें यहां पूरी लिस्ट
NEET SS में बिहार की इकलौती बेटी, MBBS, MD की यहां से ली डिग्री, मिला छोटे शहर से बड़ा मुकाम!
पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin...और पढ़ें
पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें