Last Updated:August 27, 2025, 17:15 IST
Taylor Swift Engaged: टेलर स्विफ्ट और ट्रैविस केल्स की सगाई सुर्खियों में है. माना जा रहा है कि उनकी अंगूठी का अनोखा 'ओल्ड माइन कट' डायमंड भारत के गोलकुंडा खदानों से जुड़ा हो सकता है.

Taylor Swift Engaged: पॉप म्यूजिक की क्वीन टेलर स्विफ्ट और एनएफएल स्टार ट्रैविस केल्स ने आखिरकार अपनी सगाई ऑफिशियल कर दी है. सोशल मीडिया पर उनके रिश्ते की चर्चा तो लंबे समय से थी, लेकिन अब जो चीज सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रही है, वो है टेलर की सगाई की अंगूठी.
यह अंगूठी किसी दुकान से यूं ही उठाकर नहीं खरीद ली गई. इसे ट्रैविस ने न्यूयॉर्क के ज्वैलर काइंड्रेड लुबेक (आर्टिफेक्स फाइन ज्वैलरी) के साथ मिलकर डिजाइन किया है. अंगूठी का सेंटरपीस है 7 से 10 कैरेट का ‘ओल्ड माइन ब्रिलिएंट’ डायमंड, जिसे एंटीक कुशन डायमंड भी कहा जाता है. 18 कैरेट येलो गोल्ड में सेट इस डायमंड पर हाथ से नक्काशी की गई है. इसकी कीमत करीब 4.8 करोड़ रुपये (लगभग 5.5 लाख डॉलर) आंकी जा रही है.
आंध्र प्रदेश से क्या है कनेक्शन?
अब आते हैं सबसे दिलचस्प हिस्से पर – इसका इंडियन कनेक्शन. “ओल्ड माइन कट” का इतिहास 18वीं और 19वीं सदी से जुड़ा है. उस वक्त दुनिया के सबसे कीमती हीरे सिर्फ भारत से निकलते थे. आंध्र प्रदेश के गोलकुंडा इलाके में कृष्णा और गोदावरी नदी के किनारे की खदानों से हीरे निकाले जाते थे. यही वो जगह है, जहां से कोहिनूर और होप डायमंड जैसे मशहूर रत्न निकले थे, जिन्हें बाद में अंग्रेज अपने साथ यूरोप ले गए.
पूरी दुनिया में सबसे चमकदार डायमंड
माना जाता है कि गोलकुंडा के टाइप IIa डायमंड्स दुनिया में सबसे ज्यादा पारदर्शी और चमकदार थे. यही वजह है कि जब भी किसी एंटीक कुशन या ओल्ड माइन डायमंड की बात होती है, तो गोलकुंडा का नाम खुद-ब-खुद सामने आ जाता है.
इस डायमंड की खासियत है इसका विंटेज स्टाइल, जो टेलर की पर्सनैलिटी से मेल खाता है – रोमांटिक, टाइमलेस और थोड़ा ऐतिहासिक टच लिए हुए. पुराने जमाने की माइन कट डायमंड में 58 फेसट्स, ऊंचा क्राउन, छोटा टेबल और बड़ा क्यूलेट (नीचे का हिस्सा) होता था.
क्या भारत में बना है अंगूठी का डायमंड?
तो क्या टेलर स्विफ्ट की सगाई की अंगूठी में वही गोलकुंडा का हीरा जड़ा है? इसका पक्का सबूत अभी किसी के पास नहीं है. न कोई प्रोवेनेन्स सर्टिफिकेट है, न आर्काइव रिकॉर्ड. लेकिन हां, टाइमलाइन और स्टाइल दोनों मैच करते हैं. यानी यह पूरी संभावना है कि टेलर की चमचमाती अंगूठी की चमक में कहीं न कहीं भारत की मिट्टी की भी झलक हो.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 27, 2025, 17:15 IST