Trending: हम प्यार करते थे, पड़ोसी जलते थे... वजह थी शोर, वायरल हो रही '2025 ए लव स्टोरी'

1 month ago

Interesting love story: प्रेमी जोड़ों के रिश्‍तों में प्‍यार का मतलब सिर्फ सेक्स नहीं होता. प्यार में पागल हों या ना हो लेकिन लोग मानने लगे हैं कि संबंध बनाना यानी सेक्स करना अब टैबू नहीं है. फिजिकल होना किसी बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड के लिए आनंद का सबब हो सकता है. लेकिन कई बार ऐसा नहीं हो पाता. अक्सर लिवइन रिलेशनशिप में आने वाले जोड़े हो या शादीशुदा दंपत्ति दोनों सूरत में कुछ टाइम बीतने के बाद कपल्स की पर्सनल लाइफ और दांपत्‍य जीवन में ठहराव आ जाता है फिर रोमांस एक औपचारिकता यानी आदत बन जाती है, जिसे शरीर की जरूरत माना जाता है. ऐसी स्थितियों में लोग अपनी लव लाइफ के महत्‍वपूर्ण पलों का आनंद सही तरह से नहीं उठा पाते. 

समरसेट की प्रेम कथा 

तो जिन लोगों की जिंदगी में रोमांस खत्म हो चुका है या जिन्हें लगता है कि उनका चार्म अभी बाकी है तो उनके लिए लंदन से घंटे भर की दूरी पर रहने वाले एक कपल की जिसने अपने रोमांटिक किस्से, फोटो और इंटरव्यू पोस्ट करके सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा दिया है.  

Read Full Article at Source