UPSC परीक्षा, इंटरव्यू, 2 साल की ट्रेनिंग.. समझिए IAS अफसर बनने का पूरा सफर

2 days ago

Last Updated:March 30, 2025, 10:29 IST

IAS Training Period: आईएएस अफसर की नौकरी देश की सबसे कठिन नौकरियों में शामिल है. इसे देश की टॉप सरकारी नौकरी माना जाता है. आईएएस अफसर का ट्रेनिंग शेड्यूल बहुत मुश्किल होता है. करीब 2 साल के आईएएस ट्रेनिंग शेड्य...और पढ़ें

UPSC परीक्षा, इंटरव्यू, 2 साल की ट्रेनिंग.. समझिए IAS अफसर बनने का पूरा सफर

IAS Training Period: आईएएस ट्रेनिंग में लीडरशिप स्किल्स पर भी फोकस किया जाता है

नई दिल्ली (IAS Training Period). आईएएस का फुल फॉर्म इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस है. इसे हिंदी में भारतीय प्रशासनिक सेवा कहा जाता है. आईएएस अफसर बनने का सफर और ट्रेनिंग एक लंबी और चुनौतीपूर्ण प्रक्रिया है. आईएएस अफसर की ट्रेनिंग को कई चरणों में बांटा जाता है. ट्रेनिंग शुरू करने से पहले इन्हें दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में शामिल, यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा और इंटरव्यू पास करना होता है.

IAS Training Schedule: आईएएस ट्रेनिंग शेड्यूल

अगर आप आईएएस अफसर बनना चाहते हैं तो आपको इसके ट्रेनिंग शेड्यूल की पूरी जानकारी होनी चाहिए. यूपीएससी परीक्षा पास कर लेने के बाद भी आईएएस अफसर बनने के लिए कम से कम 2 साल का वक्त लगता है. समझिए आईएएस ट्रेनिंग शेड्यूल.

IAS Eligibility Age: कौन बन सकता है आईएएस अफसर?

शैक्षिक योग्यता: किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री जरूरी है. आप 12वीं के बाद ग्रेजुएशन में कोई भी स्ट्रीम चुन सकते हैं (जैसे बीए, बीएससी, बीकॉम, बीटेक, बीबीए). लेकिन UPSC सिलेबस से जुड़े विषय (जैसे इतिहास, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र आदि) फायदेमंद हो सकते हैं. आयु सीमा: 21 से 32 साल (सामान्य वर्ग के लिए), ओबीसी के लिए 35 और एससी/एसटी के लिए 37 साल तक. नागरिकता: भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है.

UPSC Exam Pattern: UPSC सिविल सेवा परीक्षा पैटर्न

आईएएस बनने के लिए संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा पास करनी होती है, जो 3 चरणों में होती है:

प्रारंभिक परीक्षा (UPSC Prelims Exam)
कब होती है: मई या जून में.
पेपर: 2 ऑब्जेक्टिव टाइप पेपर (200-200 अंक):
जनरल स्टडीज (GS) – इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, पर्यावरण, करंट अफेयर्स आदि.
CSAT (सिविल सर्विसेज एप्टीट्यूड टेस्ट) – रीजनिंग, मैथ्स, कॉम्प्रिहेंशन.
उद्देश्य: यह स्क्रीनिंग टेस्ट है. CSAT में 33% और GS में कट-ऑफ अंक चाहिए. ये अंक फाइनल रैंकिंग में नहीं जुड़ते हैं. मुख्य परीक्षा (UPSC Mains Exam)
कब होती है: सितंबर या अक्टूबर में.
पेपर: 9 वर्णनात्मक पेपर (कुल 1750 अंक):
2 भाषा पेपर (हिंदी/क्षेत्रीय भाषा और अंग्रेजी) – क्वॉलिफाइंग.
1 निबंध पेपर.
4 जनरल स्टडीज पेपर (GS 1-4: इतिहास, शासन, अंतरराष्ट्रीय संबंध आदि).
2 वैकल्पिक विषय पेपर (आप अपनी पसंद का विषय चुनते हैं, जैसे साहित्य, समाजशास्त्र, विज्ञान आदि).
उद्देश्य: राइटिंग स्किल्स और नॉलेज का आकलन. ये अंक रैंकिंग में जुड़ते हैं. साक्षात्कार (UPSC Interview/Personality Test)
कब होता है: मार्च या अप्रैल में.
अंक: 275 अंक.
प्रक्रिया: UPSC बोर्ड के विशेषज्ञ आपकी पर्सनालिटी, निर्णय क्षमता और सामाजिक जागरूकता की जांच करते हैं.
उद्देश्य: इससे कैंडिडेट की मानसिकता और लीडरशिप स्किल्स का आकलन किया जाता है.
फाइनल रिजल्ट: यूपीएससी मेन्स और इंटरव्यू के अंकों (कुल 2025) के आधार पर रैंक तय होती है. टॉप रैंकर्स को IAS में सरकारी नौकरी मिलती है.

आईएएस ट्रेनिंग शेड्यूल और पीरियड

यूपीएससी परीक्षा पास करने के बाद चयनित उम्मीदवारों को मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA) में ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है. यह ट्रेनिंग करीब 2 साल की होती है और कई चरणों में बंटी होती है.

फाउंडेशन कोर्स (3-4 महीने)

क्या होता है: सभी सिविल सेवाओं (IAS, IPS, IFS आदि) के ट्रेनी अफसरों के लिए सामान्य कोर्स. इसमें प्रशासन, नीति निर्माण, कानून और नेतृत्व की बुनियादी समझ दी जाती है. एक्टिविटीज: सुबह एक्सरसाइज, लेक्चर, ग्रुप डिस्कशन और सांस्कृतिक कार्यक्रम.

फेज-1 (15 हफ्ते)

क्या होता है: IAS के लिए खास ट्रेनिंग शुरू होती है. इसमें नीति निर्माण, भूमि प्रबंधन, ई-गवर्नेंस, राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं. भारत दर्शन: ट्रेनी अफसरों को छोटे ग्रुप्स में भारत भ्रमण यानी इंडिया टूअर पर जाते हैं. इसका मकसद देश की संस्कृति, विविधता और चुनौतियों को समझना है. इसमें राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री जैसे बड़े अधिकारियों से मुलाकात भी शामिल हो सकती है. दिनचर्या: सुबह 6 बजे व्यायाम, दिन में 5-6 घंटे लेक्चर, शाम को खेल और सांस्कृतिक गतिविधियां.

जिला प्रशिक्षण (1 साल)

क्या होता है: ट्रेनी अफसरों को उनके कैडर (राज्य) में भेजा जाता है. वे असिस्टेंट कलेक्टर के तौर पर जिला प्रशासन का काम सीखते हैं. जिम्मेदारियां: कानून-व्यवस्था, राजस्व संग्रह (Revenue Collection), विकास योजनाओं को इंप्लीमेंट करना आदि. उद्देश्य: जमीनी स्तर पर प्रशासन की वास्तविक चुनौतियों का अनुभव.

फेज-2 (6-8 हफ्ते)

क्या होता है: LBSNAA में वापसी. जिला प्रशिक्षण के अनुभवों पर चर्चा, केस स्टडी और एडवांस ट्रेनिंग. फोकस: पॉलिसी एनालिसिस, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट और लीडरशिप स्किल्स को बेहतर बनाना.

असिस्टेंट सेक्रेटरीशिप (3 महीने)

क्या होता है: प्रशिक्षुओं को दिल्ली में केंद्रीय मंत्रालयों में असिस्टेंट सेक्रेटरी के तौर पर काम करने का मौका मिलता है. वे नीतियों पर प्रोजेक्ट तैयार करते हैं, जिनमें से कुछ कैबिनेट सेक्रेटरी या प्रधानमंत्री के सामने पेश किए जाते हैं.

आईएएस अफसर की पहली पोस्टिंग

पद: ट्रेनिंग पूरी होने पर पहली नियुक्ति आमतौर पर सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (SDM) या असिस्टेंट कलेक्टर के रूप में होती है. जिम्मेदारियां: कानून-व्यवस्था बनाए रखना, विकास कार्यों की निगरानी और जनता की समस्याओं का समाधान. कैडर: कैंडिडेट्स को एक राज्य (कैडर) आवंटित किया जाता है.

आईएएस अफसर का प्रमोशन

SDM से DM: कुछ सालों बाद डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट (DM) या कलेक्टर बनते हैं. राज्य सचिवालय: बाद में राज्य सरकार में डायरेक्टर, जॉइंट सेक्रेटरी जैसे पद. केंद्र सरकार: डेप्युटेशन पर केंद्र में काम कर सकते हैं. आईएएस की टॉप नौकरी: चीफ सेक्रेटरी (राज्य) या कैबिनेट सेक्रेटरी (केंद्र) तक पहुंच सकते हैं.

IAS Promotion List: आईएएस ट्रेनिंग में क्या होता है?

शारीरिक प्रशिक्षण: घुड़सवारी, ट्रेकिंग, योग आदि. सॉफ्ट स्किल्स: लीडरशिप, कम्युनिकेशन और टीमवर्क पर फोकस. परीक्षा: ट्रेनिंग के दौरान टेस्ट होते हैं, जिनमें पास होना जरूरी है. वेतन: आईएएस ट्रेनिंग के दौरान स्टाइपेंड मिलता है (लगभग 45,000-50,000 रुपये प्रतिमाह).

कुल समय

तैयारी: 1-3 साल (कैंडिडेट पर निर्भर). परीक्षा प्रक्रिया: 1 साल. ट्रेनिंग: 2 साल.
कुल: औसतन 4-6 साल में आईएएस अफसर बन सकते हैं.
यह सफर कठिन है, लेकिन सही रणनीति, मेहनत और धैर्य के साथ देश के टॉप अफसर बन सकते हैं.c

First Published :

March 30, 2025, 10:29 IST

homecareer

UPSC परीक्षा, इंटरव्यू, 2 साल की ट्रेनिंग.. समझिए IAS अफसर बनने का पूरा सफर

Read Full Article at Source