Agency:News18India
Last Updated:February 24, 2025, 09:48 IST
UPSC Jobs List: संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस परीक्षा पास करके कई विभागों में सरकारी नौकरी हासिल की जा सकती है. यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा में सफल अभ्यर्थी ग्रुप ए, ग्रुप बी, केंद्रीय सेवाओं और विभिन्न म...और पढ़ें

UPSC Jobs List: यूपीएससी परीक्षा पास करके टॉप लेवल की सरकारी नौकरी हासिल कर सकते हैं
हाइलाइट्स
यूपीएससी परीक्षा पास कर कई विभागों में नौकरी मिलती है.आईएएस, आईपीएस, आईएफएस सेवाओं के अलावा भी विकल्प हैं.रेलवे, डिफेंस, डाक सेवा में भी अफसर बन सकते हैं.नई दिल्ली (UPSC Jobs List). संघ लोक सेवा आयोग विभिन्न प्रतिष्ठित सरकारी सेवाओं और पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित करता है. हर साल लाखों युवा यूपीएससी परीक्षा देते हैं. यूपीएससी के जरिए मिलने वाली सरकारी नौकरियां मुख्य रूप से सिविल सेवाओं और अन्य केंद्रीय सेवाओं से संबंधित होती हैं (UPSC Recruitment). यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर भर्ती परीक्षा नोटिफिकेशन से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स चेक कर सकते हैं.
यूपीएससी परीक्षा दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं की लिस्ट में शामिल है (UPSC Exam). इसे पास करके देश की टॉप सरकारी नौकरी हासिल कर सकते हैं. यूपीएससी की नौकरी को कई ग्रुप्स में बांटा गया है. प्रतियोगी परीक्षा में पास होने के बाद कैंडिडेट्स को उनकी रैंक और वरीयता के हिसाब से सर्विस अलॉट की जाती है. अगर आप भी यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो जानिए, आईएएस, आईपीएस, आईएफएस आदि सेवाओं के अलावा और कौन-कौन सी सरकारी नौकरी मिल सकती है.
UPSC Jobs List: यूपीएससी परीक्षा पास करके कहां नौकरी मिलेगी?
यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा पास करके कई विभागों और मंत्रालयों में सरकारी नौकरी मिलती है. नीचे लिस्ट देखकर आप उसी हिसाब से तैयारी कर सकते हैं.
1. सिविल सेवाएं (All India Services)
आईएएस (Indian Administrative Service): प्रशासनिक सेवाएं, जिला प्रशासन, नीति निर्माण और कार्यान्वयन आदि. आईपीएस (Indian Police Service): कानून व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, सुरक्षा और पुलिस प्रशासन. आईएफएस (Indian Forest Service): वन संरक्षण, पर्यावरण प्रबंधन और वन्यजीव सुरक्षा.2. केंद्रीय सेवाएं (Central Services)
आईएफएस (Indian Foreign Service): विदेश मंत्रालय में राजनयिक सेवाएं, विदेशों में भारतीय दूतावासों में काम. आईआरएस (Indian Revenue Service): कर प्रशासन (आयकर और सीमा शुल्क/उत्पाद शुल्क). आईएएएस (Indian Audit and Accounts Service): लेखा परीक्षा और वित्तीय प्रबंधन. आईपी एंड टीएएफएस (Indian Post & Telecommunication Accounts and Finance Service): डाक और दूरसंचार विभाग में वित्तीय प्रबंधन. आईसीएलएस (Indian Corporate Law Service): कॉर्पोरेट कानून और कंपनी मामलों का प्रबंधन. आईआईएस (Indian Information Service): सूचना और प्रसारण मंत्रालय में मीडिया और संचार. आईटीएस (Indian Trade Service): व्यापार नीति और अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रोत्साहन.3. अन्य समूह ‘ए’ और ‘बी’ सेवाएं
रेलवे सेवाएं: भारतीय रेलवे में विभिन्न प्रशासनिक और तकनीकी पद. डिफेंस सर्विसेज: सशस्त्र बल मुख्यालय में सिविल पद (नॉन-कॉम्बैटेंट). डाक सेवा (Indian Postal Service): डाक विभाग का संचालन और प्रबंधन. सीएपीएफ (Central Armed Police Forces): बीएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एसएसबी आदि में सहायक कमांडेंट के पद.4. विभाग और मंत्रालय
गृह मंत्रालय वित्त मंत्रालय विदेश मंत्रालय रक्षा मंत्रालय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय रेल मंत्रालय सूचना और प्रसारण मंत्रालय आदि.
UPSC Recruitment: यूपीएससी में चयन कैसे होता है?
इन पदों के लिए यूपीएससी मुख्य रूप से तीन परीक्षाएं आयोजित करता है:
First Published :
February 24, 2025, 09:48 IST