US में FBI बिल्डिंग के गेट पर कार से मारी जोरदार टक्कर, आरोपी हुआ फरार; 'आतंकी हमला' मानकर पुलिस कर रही तलाश trendingNow12925875
;
Zee News एनबीडीए //एनबीडीएसए द्वारा निर्धारित स्वतंत्र नियमन एवं मानकों का पालन करता है. अगर आपको Zee News पर दिखाई गई किसी खबर या कार्यक्रम से शिकायत है तो न्यूज़ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड डिजिटल स्टेंडर्ड अथॉरिटी को लिखें. ज्यादा जानकारी के लिए www.nbanewdelhi.com पर लॉग ऑन करें.
यूएस से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, यूएस के प्रांत एक पेन्सिलवेनिया में बुधवार तड़के एक व्यक्ति ने पिट्सबर्ग में FBI भवन के गेट में अपनी तेज रफ्तार कार से टक्कर मार दी. वारदात के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया.
US FBI Pennsylvania News: यूएस से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, यूएस के प्रांत एक पेन्सिलवेनिया में बुधवार तड़के एक व्यक्ति ने पिट्सबर्ग में FBI भवन के गेट में अपनी तेज रफ्तार कार से टक्कर मार दी. वारदात के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया. पुलिस और एफबीआई इसे संभावित 'आतंकी कृत्य' मान रही हैं और आरोपी को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरु कर दिया गया है.