US की टैरिफ दादागिरी पर रामदेव का वार, बोले- भारत को करना होगा आर्थिक बहिष्कार

5 hours ago

Last Updated:August 27, 2025, 16:23 IST

Baba Ramdev Interview: योग गुरु बाबा रामदेव ने News18इंडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि टैरिफ के जरिए अमेरिका दादागिरी दिखा रहा है.

US की टैरिफ दादागिरी पर रामदेव का वार, बोले- भारत को करना होगा आर्थिक बहिष्कारNews18इंडिया पर बाबा रामदेव Exclusive

नई दिल्ली: अमेरिका की ओर से लगाए गए टैरिफ बुधवार (27 अगस्त) को लागू हो गए. योगगुरु बाबा रामदेव ने न्यूज18 इंडिया से बातचीत में अमेरिका पर निशाना साधते हुए कहा कि अमेरिका टैरिफ को लेकर दादागिरी कर रहा है और भारत को कृषि क्षेत्र में घुसना चाहता है. उन्होंने कहा कि अब समय है कि भारत एकजुट होकर अमेरिका का आर्थिक बहिष्कार करे. रामदेव ने कहा, ‘गणेश चतुर्थी पर हम सभी यह प्रण लें कि हम विदेशी ब्रांड छोड़कर स्वदेशी वस्तुओं का इस्तेमाल करेंगे. यही भारत को आत्मनिर्भर बनाएगा.’

योग गुरु के मुताबिक, ‘अमेरिका लोकतांत्रिक रूप से खुद को सिरमौर कहता है, लेकिन दूसरे विश्‍व युद्ध के बाद से वर्ल्ड बैंक, आईएमएफ, डब्ल्यूटीओ बनाकर बैठ गया… और आज दुनिया का करीब 80% व्यापार डॉलर में है. पूरी दुनिया मेहनत करे, और इसका क्रेडिट पूरा अमेरिका लेकर बैठ जाए, एक तरह से आर्थिक अन्याय है, आर्थिक अपराध है.’

‘चीन की तरह भारत को आगे बढ़ाना होगा’

रामदेव ने भारत को स्वावलंबन और स्वदेशी की राह पर आगे बढ़ाने का जोरदार आह्वान किया. उन्होंने कहा कि ‘भारत को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाना है, हमें चीन की तरह उद्योगों को जमीन, बिजली और टैक्स में सुविधा देनी होगी.’ रामदेव ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था कभी 400 मिलियन डॉलर की थी, लेकिन विदेशी आक्रांताओं ने हमें लूटकर कमजोर कर दिया. आज जरूरत है कि हम विदेशी कंपनियों के मुकाबले बेहतर प्रोडक्ट बनाएं और उन्हें झटका दें.

उन्होंने स्वदेशी को दर्शन बताते हुए कहा, ‘विदेशी ब्रांड का इस्तेमाल पाप है. हमारा राष्ट्र स्वावलंबी होना चाहिए. हमें बड़ी आर्थिक जंग लड़नी बाकी है और इसके लिए हर भारतीय को स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करने का संकल्प लेना होगा.’ देखें पूरा इंटरव्यू

बाबा रामदेव ने यह भी कहा कि हिंदू विचारधारा समन्वय पर आधारित है, लेकिन हमें आंतरिक और बाहरी शत्रुओं को पहचानना होगा. ‘जिसका किसी से बैर नहीं, वही हिंदू है. लेकिन हमें यह समझना होगा कि शत्रु कौन है और उसका सामना कैसे करना है.’

Deepak Verma

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...और पढ़ें

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

August 27, 2025, 16:04 IST

homenation

US की टैरिफ दादागिरी पर रामदेव का वार, बोले- भारत को करना होगा आर्थिक बहिष्कार

Read Full Article at Source