Last Updated:October 31, 2025, 12:01 IST
India-America Dfence Deal: भारत और अमेरिका ने 10 वर्षीय डिफेंस फ्रेमवर्क एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए. इससे रणनीतिक, कूटनीतिक और व्यापारिक साझेदारी को नई मजबूती और दिशा मिलने की संभावना है.
 रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उनके अमेरिकी समकक्ष पीट हेगसेथ ने 10 वर्षीय रक्षा सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. (पीट हेगसेथ के X अकाउंट से साभार)
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उनके अमेरिकी समकक्ष पीट हेगसेथ ने 10 वर्षीय रक्षा सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. (पीट हेगसेथ के X अकाउंट से साभार) India-America Dfence Deal: भारत-अमेरिका संबंधों में नई मजबूती का संकेत देते हुए दोनों देशों ने 10 वर्षीय डिफेंस फ्रेमवर्क एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए हैं. यह समझौता न केवल रणनीतिक साझेदारी को नई दिशा देगा, बल्कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र में स्थिरता को भी मजबूत करेगा.अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने यह जानकारी देते हुए कहा कि यह रूपरेखा समन्वय, सूचना साझा करने और तकनीकी सहयोग को नए स्तर पर ले जाएगी. कुआलालंपुर में भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और हेगसेथ की मुलाकात के दौरान यह समझौता हुआ. राजनाथ सिंह ने कहा कि डिफेंस एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर के साथ आज एक नया अध्याय शुरू होगा. मुझे विश्वास है कि भारत-अमेरिका संबंध और सशक्त होंगे. यह बैठक दोनों देशों के बीच बढ़ते रक्षा स्तर के संवादों का प्रतीक है, जो बीते कुछ वर्षों में लगातार गहराते गए हैं.
यह डील ऐसे समय आई है जब हाल ही में भारत को अमेरिकी प्रतिबंधों से राहत मिली है और चाबहार पोर्ट पर अमेरिकी प्रतिबंधों से छूट को लेकर वाशिंगटन की स्थिति में नरमी आई है. इससे यह संकेत मिला कि दोनों देशों के रिश्ते न केवल सामरिक मोर्चे पर, बल्कि कूटनीतिक और आर्थिक स्तर पर भी तेजी से प्रगाढ़ हो रहे हैं. सिर्फ रक्षा नहीं, बल्कि विदेश नीति के मोर्चे पर भी भारत-अमेरिका के बीच संवाद बढ़ा है. 27 अक्टूबर को कुआलालंपुर में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से मुलाकात की थी. दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों, क्षेत्रीय घटनाक्रम और वैश्विक चुनौतियों पर चर्चा की. जयशंकर ने कहा था, ‘हमारे द्विपक्षीय संबंधों और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा के लिए यह एक उपयोगी मुलाकात रही.’
I just met with @rajnathsingh to sign a 10-year U.S.-India Defense Framework.
This advances our defense partnership, a cornerstone for regional stability and deterrence.
We’re enhancing our coordination, info sharing, and tech cooperation. Our defense ties have never been… pic.twitter.com/hPmkZdMDv2
संबंध हो रहे मजबूत
रक्षा और कूटनीति के इन समानांतर संवादों के बीच भारत-अमेरिका व्यापार वार्ताएं भी जारी हैं, जिनसे व्यापक आर्थिक साझेदारी की दिशा में प्रगति के संकेत मिल रहे हैं. हालांकि, भारत इस मामले में सतर्क रुख बनाए हुए है. वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने हाल में कहा था कि भारत किसी भी व्यापार समझौते में जल्दबाजी नहीं करेगा और ऐसी कोई शर्त नहीं मानेगा जो देश के दीर्घकालिक हितों के खिलाफ हो. गोयल ने कहा था कि व्यापार समझौते केवल टैरिफ या बाजार पहुंच तक सीमित नहीं होते, बल्कि विश्वास और दीर्घकालिक साझेदारी पर आधारित होते हैं. उनका यह बयान दर्शाता है कि भारत अपने रणनीतिक हितों की रक्षा करते हुए ही साझेदारी को विस्तार देने के पक्ष में है.
तीन मोर्चों पर एक साथ वार्ता
वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल ने भी कहा कि भारत-अमेरिका व्यापार वार्ताएं सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रही हैं और अधिकांश मुद्दों पर दोनों पक्षों के बीच सहमति बनती दिख रही है. इससे संकेत मिलते हैं कि एक संतुलित और दीर्घकालिक व्यापार समझौता अब दूर नहीं है. रक्षा, कूटनीति और व्यापार तीनों मोर्चों पर भारत और अमेरिका के बीच बढ़ते तालमेल ने द्विपक्षीय रिश्तों को नए मुकाम पर पहुंचा दिया है. चाबहार पोर्ट पर राहत के बाद यह डील दर्शाती है कि दोनों देश अब भरोसे और साझा हितों के आधार पर एक लॉन्ग टर्म साझेदारी की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 31, 2025, 11:59 IST

 6 hours ago
                        6 hours ago
                     
 
 
         
 
 
        ) 
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
        ) 
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
        