Last Updated:August 22, 2025, 09:19 IST
Shimla Leopard VIDEO: रामपुर बुशहर के दत्तनगर में एसजेवीएन लिमिटेड कॉलोनी के पास दिनदहाड़े तेंदुआ दिखा, जिससे दहशत फैल गई. वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने में जुटी है.

कपिल ठाकुर
रामपुर (शिमला). हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रामपुर बुशहर उपमंडल में गुरुवार को दिन दहाड़े तेंदुआ दिखने से हड़कंप मच गया. दत्तनगर क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एसजेवीएन लिमिटेड कॉलोनी के पास बने पार्क के आसपास दिनदहाड़े तेंदुए को घूमते हुए देखा गया. लोगों ने कैमरे में इस घटना को कैद कर लिया. फिलहाल, इलाके में डर का माहौल है और बच्चों को लोग घरों से बाहर निकालने से बच रहे है.
जानकारी के अनुसार, गुरुवार दोपहर लगभग 3 बजे पार्क के पास मौजूद लोगों ने अचानक तेंदुए को देखकर शोर मचाया, जिससे आसपास के क्षेत्रों में दहशत फैल गई. लोग भागकर घरों में छिप गए और स्थानीय लोगों ने तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी.
मामले की पुष्टि करते हुए डीएफओ रामपुर गुरु हर्ष सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है. टीम के साथ ट्रैंक्विलाइजर गन, पिंजरे और अन्य उपकरण भी भेजे गए हैं ताकि तेंदुए को सुरक्षित तरीके से पकड़ा जा सके. उन्होंने स्थानीय निवासियों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और सतर्क रहें. स्थानीय लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. विभाग ने लोगों को निर्देश दिए हैं कि वे देर शाम या सुबह के समय पार्क और सुनसान इलाकों में न जाएं तथा बच्चों को घरों से बाहर न निकलने दें. वन विभाग की टीम ने भरोसा दिलाया है कि तेंदुए को सुरक्षित रूप से पकड़कर जंगल में छोड़ा जाएगा, ताकि मानव-वन्यजीव संघर्ष की स्थिति न बने.
Shimla: A leopard sighting in broad daylight created panic in the Rampur Bushahr subdivision of Shimla district, Himachal Pradesh, on Thursday. Chaos erupted in the Dattanagar area when a leopard was spotted roaming near the park close to the SJVN colony. #HimachalPradesh pic.twitter.com/nAv2yXD5lc
वीडियो आया सामने
इस दौरान पार्क में कुछ लोग घूम रहे थे तो तेंदुए को देखकर भागने लगे. वहीं, तेंदुएं ने भी पार्क की जाली पर झपटा मारा और साथ ही इधर, उधर भागता नजर आया.
Results-driven journalist with 13 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें
Results-driven journalist with 13 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...
और पढ़ें
Location :
Shimla,Shimla,Himachal Pradesh
First Published :
August 22, 2025, 09:19 IST