WATCH: एयरपोर्ट पर दिखा अजीब चीज, लोग समझ बैठे डस्टबिन, लेकिन असल में है कुछ और!

2 days ago

Viral Reddit Post: जब भी हम एयरपोर्ट जाते हैं तो वहां कई अजीबोगरीब चीजें देखने को मिलती हैं. कुछ चीजें सामान्य होती हैं, जबकि कुछ ऐसी होती हैं जिनका असली उपयोग समझ नहीं आता. हाल ही में इंग्लैंड के मैनचेस्टर एयरपोर्ट से एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें एक अजीब दिखने वाली वस्तु नजर आई. इसे देखकर कई लोग इसे डस्टबिन समझ बैठे, लेकिन असल में यह कुछ और ही निकला.

सोशल मीडिया पर छाई तस्वीर

एक महिला जब मैनचेस्टर एयरपोर्ट पहुंची, तो उसे यह अजीब चीज दिखी. यह डस्टबिन जैसी लग रही थी, लेकिन उसे इस पर कोई कूड़ादान का निशान नहीं दिखा. उत्सुकता में उसने इस अजीब चीज की तस्वीर ली और "डल वुमेन्स क्लब" नाम के फेसबुक ग्रुप में शेयर कर दिया. उसने लोगों से पूछा कि यह आखिर क्या है.

What are these in Manchester airport?
byu/FiestyFrog97 inaviation

लोगों ने लगाए अटकलें

जैसे ही तस्वीर वायरल हुई, सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दीं. किसी ने इसे बड़ा स्पीकर बता दिया. कुछ लोगों ने इसे कूड़ा डालने का डिब्बा कह दिया. कुछ ने मजाक में कहा कि यह खाली डस्टबिन है जो तब काम आता है जब कोई कूड़ा नहीं होता. वहीं, एक यूजर ने लिखा कि इसे 'बिनिकल्स' कहा जाता है.

असली सच आया सामने

फेसबुक और रेडिट पर कई अटकलों के बाद, आखिरकार एक यूजर ने इसका सही जवाब दिया. उसने बताया कि यह कोई डस्टबिन नहीं, बल्कि HVAC (हीटिंग, वेंटिलेशन और एयर कंडीशनिंग) उपकरण है. इसे लो वेलॉसिटी एयर डिफ्यूजर कहा जाता है.

क्या काम करता है यह उपकरण?

यह एक खास प्रकार का एयर कंडीशनिंग सिस्टम है जिसके माध्यम से ठंडी, ताजी और साफ हवा को एयरपोर्ट के अंदर फैलाने का काम करता है. यह पारंपरिक एयर कंडीशनिंग सिस्टम की तुलना में ज्यादा इको-फ्रेंडली होता है और बिजली की खपत भी कम करता है.

क्यों है यह जरूरी?

मैनचेस्टर एयरपोर्ट जैसे बड़े स्थानों पर हवा की गुणवत्ता बनाए रखना जरूरी होता है. हजारों लोग हर दिन वहां से गुजरते हैं, जिससे ताजी हवा की जरूरत और भी बढ़ जाती है. यह उपकरण न केवल एयरपोर्ट को ठंडा रखता है, बल्कि वेंटिलेशन सिस्टम में भी मदद करता है.

Read Full Article at Source