South Korea Wildfire: दक्षिण कोरिया में कुछ समय पहले आपातकाल लगाए जाने की घोषणा के बाद से वहां राजनीतिक अस्थिरता बनी हुई है. राष्ट्रपति को महाभियोग से हटा दिया गया और उनकी कार्यवाहक राष्ट्रपति को नियुक्त किया गया है. अब तक इन सब वैधानिक और राजनीतिक संकट से दक्षिण कोरिया पूरी तरह उबर भी नहीं पाया लेकिन इस बीच एक नया संकट पैदा हो गया है. इस बीच नया संकट ये है कि दक्षिण कोरिया के दक्षिणी इलाके उइसियोंग के जंगलों में भीषण आग लगी हुई है. आग से जुड़ी घटनाओं में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई है और 200 से अधिक इमारतें नष्ट हो गई हैं. इनमें एक 1300 साल पुराना मंदिर भी जलकर तबाह हो गया है. आग को बुझाने के प्रयासों के दौरान एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. कोरिया वन सेवा ने बुधवार को कहा कि बचाव प्रयास जारी हैं और ऐसा अनुमान है कि विमान में केवल एक पायलट था.
1300 साल पुराना मंदिर जो पूरी तरह नष्ट हुआ है उसका नाम उनरामसा मंदिर है. ये दक्षिण कोरिया के दक्षिणी इलाके की चियोनडियोनसान पहाड़ी पर स्थित था. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेज हवाओं के कारण जंगल में लगी आग तेजी से मंदिर की तरफ भी पहुंच गई. मंदिर के एक बौद्ध उपासक ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि चूंकि ये बहुत प्राचीन मंदिर था. लिहाजा इसके आग में जलने की बात दिल को तोड़ने वाली घटना है.
1000 year old Temple consumed by wildfire
Thousand-year-old Unramsa Temple on Cheondeungsan Mountain South Korea, was completely destroyed by a forest fire yesterday. It quickly spread due to strong winds, burning down both the main building and its outbuildings.
“Before the… pic.twitter.com/X5Bk6aTjUy
— Volcaholic (@volcaholic1) March 23, 2025
दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति हान डक-सू ने कहा कि इस आग की तीव्रता ने सारे पूर्वानुमानों को ध्वस्त कर दिया और अप्रत्याशित नुकसान पहुंचाया है. उन्होंने भी मंदिर के तबाह होने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत पांच दिनों से जंगलों में लगी इस आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक 18 लोग इस आग के कारण मारे गए. इसके अतिरिक्त छह लोग गंभीर और 13 अन्य लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं.
इस जंगली आग ने 43,330 एकड़ को प्रभावित किया है. 4,650 दमकल विभाग के कर्मी आग बुझाने के काम में लगे हैं. इनकी मदद के लिए कम से कम 130 हेलीकॉप्टर तैनात किए गए हैं. मौसम विभाग ने गुरुवार तक इस इलाके में हल्की बारिश का अनुमान व्यक्त किया है.