Last Updated:January 14, 2025, 23:41 IST
बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि आप इस तरह के आरोप लगाकर उनके खिलाफ झूठ फैला रही है. उन्होंने आगे कहा कि जब तक आप उन्हें दोषी साबित नहीं कर देती, तब तक वह अपना अनशन जारी रखेंगे.
बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने मंगलवार को आमरण अनशन की घोषणा की. आम आदमी पार्टी (आप) ने उन पर लाइव टीवी डिबेट के दौरान अपने विधायक ऋतुराज झा के खिलाफ अनुचित भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था. पूनावाला ने कहा कि आप इस तरह के आरोप लगाकर उनके खिलाफ झूठ फैला रही है. उन्होंने आगे कहा कि जब तक आप उन्हें दोषी साबित नहीं कर देती, तब तक वह अपना अनशन जारी रखेंगे.
पूनावाला ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘प्रिय मित्रों, अगर मेरी मौत होती है तो इसके लिए पूरी तरह से आम आदमी पार्टी जिम्मेदार होगी. मैं आम आदमी पार्टी की तरफ से मेरे खिलाफ फैलाए गए झूठ और मेरे चरित्र हनन के कारण आमरण अनशन शुरू कर रहा हूं, जब तक आप यह साबित नहीं कर देती कि मैंने किसी के साथ दुर्व्यवहार किया है.’
Dear friends,
If i die – @AamAadmiParty is solely responsible for it..
I am starting a fast unto death because of the lies spread against me by AAP and for my character assassination until AAP proves i abused anybody.
Shri @MediaHarshVT , Aishwarya Kapoor of Republic know the… pic.twitter.com/cFQYAcnSep
— Shehzad Jai Hind (Modi Ka Parivar) (@Shehzad_Ind) January 14, 2025
आप ने भाजपा प्रवक्ता पर झा के खिलाफ अनुचित भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. आप ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘बीजेपी के प्रवक्ता ने पूर्वांचल के विधायक ऋतुराज झा को राष्ट्रीय चैनल पर दी गंदी गाली. ये मैथिली ब्राह्मण समाज का अपमान है, ये पूर्वांचलियों का अपमान है.’
पार्टी ने 6 सेकंड का एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें पूनावाला को ऋतुराज झा के बारे में टिप्पणी करते हुए सुना जा सकता है. वीडियो में पूनावाला को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘मैं भी कह सकता हूं कि संजय झा, झा 1 और ऋतुराज झा, झा 2… मैं भी बोल सकता हूं झा 2 हो आप’
यह घटना एक गरमागरम बहस के दौरान हुई, जहां आप विधायक ने पूनावाला को ‘चुनावाला’ कहा था, जिस पर भाजपा प्रवक्ता ने आपत्ति जताई थी.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 14, 2025, 23:41 IST