अपनी गिरेबान में झांकें मोहम्‍मद यूनुस, भारत ने जब बांग्‍लादेश को दिखाया आईना

1 day ago

Last Updated:April 18, 2025, 11:30 IST

Murshidabad Violence: मुर्शिदाबाद हिंसा पर बांग्‍लदेश की टिप्‍पणी पर भारत की ओर से कड़ा विरोध जताया गया है. नई दिल्‍ली ने कहा कि अनर्गल टिप्‍पणी करने के बजाय अपने देश के अल्‍पसंख्‍यकों की सुरक्षा पर ध्‍यान देना...और पढ़ें

अपनी गिरेबान में झांकें मोहम्‍मद यूनुस, भारत ने जब बांग्‍लादेश को दिखाया आईना

बांग्‍लादेश ने मुर्शिदाबाद हिंसा पर टिप्‍पणी की थी, जिसका विदेश विभाग के प्रवक्‍ता रणधीर जायसवाल ने करारा जवाब दिया है. (फोटो: पीटीआई)

हाइलाइट्स

मुर्शिदाबाद हिंसा पर बांग्‍लादेश की टिप्‍पणी पर भारत का दो टूक जवाबविदेश विभाग बोला- बयानबाजी के बजाय खुद के हालात पर ध्‍यान देंभारत की नसीहत- अल्‍पसंख्‍यकों की रक्षा पर ध्‍यान दे बांग्‍लादेश सरकार

नई दिल्‍ली. मुर्शिदाबाद हिंसा पर सीमा पार से की गई बयानबाजी का भारत ने करारा जवाब दिया है. भारत ने बांग्‍लादेश की टिप्‍पण‍ियों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल की स्थिति का ढाका के हालात से तुलना करना कपटपूर्ण और लोगों को भ्रम में डालने वाला प्रयास है. नई दिल्‍ली ने बांग्‍लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्‍य सलाहकार मोहम्‍मद यूनुस को उनकी जिम्‍मेदारियों की भी याद दिलाई. साथ ही कहा कि पड़ोसी देश को अपने आंतरिक हालात और अल्‍पसंख्‍यकों की सुरक्षा के बारे में सोचना चाहिए, जहां क्रिमिनल अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं. बता दें कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा पर टिप्‍पणी करते हुए बांग्‍लादेश ने कहा था कि भारत और पश्चिम बंगाल सरकार को मुस्लिमों के हितों की रक्षा करने के लिए कदम उठाने चाहिए.

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

April 18, 2025, 11:30 IST

homenation

अपनी गिरेबान में झांकें मोहम्‍मद यूनुस, भारत ने जब बांग्‍लादेश को दिखाया आईना

Read Full Article at Source