अभाव में शिक्षा,संघर्ष से सफलता! JEE में हासिल की 8770 रैंक,अब करते हैं ये काम

3 days ago

Last Updated:March 26, 2025, 16:06 IST

JEE IIT Success Story: हौसला अगर बुलंद हो, तो अभाव में भी सफलता हासिल की जा सकती है. ऐसे ही कहानी एक लड़के की है, जो प्लैश लाइट से पढ़ाई करके जेईई में 8770 रैंक हासिल की हैं.

अभाव में शिक्षा,संघर्ष से सफलता! JEE में हासिल की 8770 रैंक,अब करते हैं ये काम

IIT JEE Success Story: जेईई की परीक्षा को पास करके ऐसे पहुंचा IIT

JEE Success Story: कहते हैं न कि अगर हौसला बुलंद हो, तो परिस्थिति भी घुटने टेक देती है. फिर चाहे जेईई की परीक्षा ही क्यों न हो, उसे भी पास करने से कोई नहीं रोक सकता है. ऐसे ही कहानी एक लडके की है, जो अपने पिता के साथ दूध बेचने का काम करते थे. साथ ही पढ़ाई करने के लिए प्लैश लाइट का भी इस्तेमाल किया करते थे. इन सबके बावजूद आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई और उन्होंने जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में 8770 रैंक हासिल की हैं. हम जिनकी बात कर रहे हैं, उनका नाम भास्कर दास (Bhaskar Das) है.

जेईई में हासिल की 8770 रैंक 
जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में 8770 रैंक लाने वाल भास्कर दास पश्चिम बंगाल के रामचंद्रपुर से ताल्लुक रखते हैं. वह चौथी तक की पढ़ाई वहीं के सरकारी स्कूल से पूरी की हैं. वह बचपन में पढ़ाई में कोई खास नहीं थे. उनके पिता दूध बेचने का काम करते थे. उन्हें गाय से भी काफी लगाव था और उनके घर की आर्थिक आय का जरिए भी गाय का दूध था. वह प्री बोर्ड के बाद से पढ़ाई करना शुरू कर दिया और कक्षा 10वीं की परीक्षा में 90.85 प्रतिशत मार्क्स हासिल किए.

बचपन से था इंजीनियर बनने का शौक
भास्कर के कक्षा 10वीं में 90.85% मार्क्स आने के बाद उनके पिता ने कहा कि 12वीं में और जेईई में भी अच्छा करना है. फिजिक्सवाला के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि 11वीं तक उन्हें नहीं पता था कि करना क्या है. जेईई क्या होता है. हालांकि इंजीनियरिंग का शौक बचपन से था. उन्होंने वर्ष 2022 में जेईई का एग्जाम दिया था उसमें 96 पर्सेंटाइल आए थे और जेईई एडवांस्ड में 19000 रैंक मिले. बाद में वह फिर से जेईई की परीक्षा को पास करने में सफल रहे हैं.

IIT BHU से कर रहे हैं पढ़ाई
वर्ष 2023 में जेईई एडवांस्ड में 8770 रैंक लाकर भास्कर ने आईआईटी में जाने का सपना साकार कर लिया. लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार वह फिलहाल IIT BHU से केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की पढ़ाई कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें…
सपना है बच्चे को एयरफोर्स ऑफिसर बनाना, तो यहां कराएं दाखिला, ऐसे मिलता है एडमिशन
SBI Clerk प्रीलिम्स रिजल्ट sbi.co.in पर जल्द, आसानी से ऐसे यहां करें चेक

First Published :

March 26, 2025, 16:06 IST

homecareer

अभाव में शिक्षा,संघर्ष से सफलता! JEE में हासिल की 8770 रैंक,अब करते हैं ये काम

Read Full Article at Source