America News: अमेरिका में न्यूयॉर्क शहर के मिडटाउन मैनहट्टन में एक एक्टिव शूटिंग का मामला सामने आया है, जिसमें एक संदिग्ध ने असॉल्ट राइफल से लोगों पर हमला किया. हमले में 5 लोगों की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने AR-15 राइफल से गोली चलाई. संदिग्ध का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. गोलीबारी वाली जगह पर एक इमारत है, जिसमें NFL और ब्लैकस्टोन समेत कई बड़े डिपार्टमेंट के हेड ऑफिस हैं. न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट ( NYPD) की ओर से इन इलाकों को सील कर दिया गया है और लोगों से सुरक्षित जगहों पर रहने का आग्रह किया है.
बुलेटप्रूफ जैकेट पहनकर निकला हमलावर
गोलीबारी में न्यूयार्क पुलिस डिपार्टमेंट के अधिकारी समेत कम से कम 2 लोग घायल हो गए. 'न्यूयॉर्क पोस्ट' के मुताबिक संदिग्ध ने हमले के बाद खुद पर भी गोली तानी और 33वीं मंजिल में गोली लगने से मृत पाया गया. सोशल मीडिया पर वायरल एक तस्वीर में हमलावर को एक ऑटोमेटिक हथियार और बुलेटप्रूफ जैकेट पहने बिल्डिंग में एंट्री लेते हुए देखा गया. 'न्यू यॉर्क पोस्ट' के साथ बातचीत में एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा,' यह गोलियों की बौछार जैसी आवाज थी, किसी स्वचालित हथियार जैसी, किसी उच्च क्षमता वाले हथियार जैसी.'
ये भी पढ़ें- थाईलैंड में भरे बाजार में चली गोली, पहले की 6 हत्या फिर खुद को उड़ाया
जांच में जुटी पुलिस
घटना में घायल पुलिस अधिकारी की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन 2 नागरिकों को गोली लगी है उनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हमले के बाद आसपास के इलाकों में लगभग 100 लोगों ने शरण ली है. वहीं क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात है और कानून प्रवर्तन अधिकारी घटनास्थल की सुरक्षा में जुटे हैं. संदिग्ध की जांच की जा रही है. घटना को लेकर NYPD ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर एक पोस्ट करते हुए लिखा,' पुलिस की सक्रियता के कारण, कृपया पार्क एवेन्यू और लेक्सिंगटन एवेन्यू के बीच ईस्ट 52 स्ट्रीट के आसपास के क्षेत्र से बचें. आसपास के क्षेत्र में आपातकालीन वाहनों और देरी की संभावना है.'
एक्टिव हुई NYPD
घटना को लेकर पत्रकार ओलिया स्कूटरकास्टर ने भी घटनास्थल से रिपोर्टिंग की और अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर एक पोस्ट किया,' मैनहट्टन में ई 52वें स्ट्रीट के पास पार्क एवेन्यू पर सक्रिय गोलीबारी की स्थिति. एक व्यक्ति को गोली लगने की पुष्टि हुई है, संभावित तौर पर AR-15 से. लगभग 100 लोग कथित तौर पर बंदूकधारी से छिपे हुए हैं. NYPD की कड़ी प्रतिक्रिया.'
नेवादा में भी गोलीबारी की घटना
न्यूयॉर्क के बाद अमेरिका के नेवादा में भी गोलीबारी की घटना समाने आई है. यहां रेनो शहर स्थित एक बड़ कैसीनों के बाहर बंदूकधारी ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं, जिसमें 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई और 3 घायल हो गए. पुलिस ने संदिग्ध बंदूकधारी को गोली मारकर गिरफ्तार किया.
F&Q
न्यूयॉर्क शूटिंग हमले में हमलावर के पास कौनसा हथियार था?
हमलावर ने AR-15 राइफल से गोलीबारी की थी.
न्यूयॉर्क शूटिंग हमले में कितने लोग घायल हैं?
न्यूयॉर्क शूटिंग हमले में 3 लोग घायल हैं.