अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा, सीजफायर के लिए तैयार हुए भारत और पाकिस्तान

3 hours ago

Donald Trump: भारत पाकिस्तान तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा दावा है कि कि भारत और पाकिस्तान सीज फायर के लिए तैयार हो गए हैं. ट्रंप ने लिखा,'अमेरिका की मध्यस्थता में लंबी बातचीत के बाद, मैं यह बताते हुए खुश हूं कि भारत और पाकिस्तान ने तुरंत और पूरी तरह से युद्धविराम (सीज़फायर) पर सहमति जताई है. दोनों देशों को समझदारी और बुद्धिमत्ता दिखाने के लिए बधाई। इस विषय पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद.'

इसके अलावा पाकिस्तान के विदेश मंत्री का भी बयान सामने आया है. उन्होंने X पर पोस्ट में कहा कि वो भी सीजफायर के लिए तैयार हैं. पाकिस्तान विदेश मंत्री ने कहा,'पाकिस्तान और भारत ने तत्काल प्रभाव से युद्ध विराम पर सहमति जताई है. पाकिस्तान ने हमेशा अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता से समझौता किए बिना क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के लिए प्रयास किया है.'

pic.twitter.com/lRPhZpugBV

— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) May 10, 2025

खबर अपडेट की जा रही है

Read Full Article at Source