अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर भी होगा उपचुनाव! चुनाव आयोग कल कर सकता है ऐलान

10 hours ago

News18 हिंदी - उत्तर प्रदेश

अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर भी होगा उपचुनाव! चुनाव आयोग कल कर सकता है ऐलान, दूर हुई बड़ी बाधा

bell-iconcloseButton

DISCOVER

TEXT SIZE

SmallMediumLarge

SHARE

चुनाव आयोग अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव का ऐलान जल्द कर सकता है... 
चुनाव आयोग अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव का ऐलान जल्द कर सकता है...

लखनऊ/अयोध्या. चुनाव आयोग उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा पर उपचुनाव की घोषणा बुधवार को कर सकता है. बाबा गोरखनाथ के वकील ने हाईकोर्ट में लगी याचिका वापस लेने का ऐलान किया है. पूर्व विधायक गोरखनाथ ने हाई कोर्ट में याचिका लगाई थी, इसलिए चुनाव आयोग ने आज चुनाव की तारीख की घोषणा नहीं की थी. बाकी 9 सीटों पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को वोटिंग होगी. उपचुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर फिलहाल चुनाव का ऐलान नहीं किया गया है.

अयोध्या डीएम और मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया, ‘2022 विधानसभा चुनाव में मिल्कीपुर से बाबा गोरखनाथ बीजेपी के प्रत्याशी थे. उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका दायर करते हुए दावा किया था कि अवधेश प्रसाद ने नामांकन के समय जो हलफनामा दाखिल किया था, उसकी डेट समाप्त हो चुकी थी. उन्होंने याचिका में खुद को निर्वाचित घोषित करने और सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद का निर्वाचन रद्द करने की मांग की थी. याचिका लखनऊ हाई कोर्ट में विचाराधीन है. अब बाबा गोरखनाथ के वकील ने याचिका वापस लेने का ऐलान किया है.

Tags: Ayodhya News, Lucknow news, UP news

FIRST PUBLISHED :

October 15, 2024, 19:33 IST

Read Full Article at Source