नई दिल्ली (High Paying Jobs in India). टॉप कॉलेज से बीटेक और एमबीए जैसी डिग्री हासिल करके देश-विदेश की बेस्ट कंपनियों में लाखों-करोड़ों के पैकेज वाली नौकरी मिल जाती है. भारत में बड़ी संख्या में लोगों को 1 करोड़ से ज्यादा सैलरी मिलती है. गूगल, एमेजॉन, टीसीएस, इंफोसिस जैसी कई कंपनियां अनुभवी और स्किल्ड प्रोफेशनल्स को करोड़ों का पैकेज ऑफर करती हैं. अगर आपका मुख्य उद्देश्य भी पैसे कमाना है तो कॉलेज से ही उसकी तैयारी शुरू कर देना बेहतर रहेगा.
भारत में इंजीनियर, डॉक्टर, मैनेजर, सीईओ, वकील आदि की सैलरी सबसे ज्यादा होती है. टॉप कंपनियों या संस्थानों में इन प्रोफेशन्स में काम करने वाले लोग हर साल करोड़ों की कमाई करते हैं. अगर आप भी भविष्य में हाई पेइंग जॉब यानी करोड़ों की सैलरी वाली नौकरी करना चाहते हैं तो कॉलेज में उसी हिसाब के कोर्स में एडमिशन लें (Top Salary Jobs in India). जानिए किन प्रोफेशन्स में करोड़पति बनने का मौका मिल सकता है.
How to become Crorepati: यहां सैलरी से बन जाएंगे करोड़पति
भारत में 1 करोड़ से ज्यादा सैलरी वाली कई नौकरियां हैं (High Paying Jobs in India). इन नौकरियों में सैलरी स्किल्स, एक्सपीरियंस और कंपनी के साइज पर निर्भर करती है. नीचे लिखी पोस्ट्स के साथ ही डॉक्टर, इंजीनियर, आर्किटेक्ट, कोचिंग संचालकों, रेस्त्रां मालिकों, वकील आदि की सैलरी भी करोड़ों में होती है. किसी भी टॉप कंपनी में काम करने वाले मैनेजर प्रमोशन और एक्सपीरियंस के साथ महीने में लाखों की कमाई बहुत आसानी से कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- आपको भी मिल सकती है दुबई में नौकरी, गांठ बांध लें 5 बातें, बन जाएंगे करोड़पति
1. इन्वेस्टमेंट बैंकर (Investment Banker Salary): 1.5 करोड़ से 5 करोड़ रुपये सालाना
2. प्राइवेट इक्विटी मैनेजर (Private Equity Manager Salary): 1.5 करोड़ से 10 करोड़ रुपये सालाना
3. हेज फंड मैनेजर (Hedge Fund Manager Salary): 2 करोड़ से 20 करोड़ रुपये सालाना
4. सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट (Software Architect Salary): 1 करोड़ से 3 करोड़ रुपये सालाना
5. डेटा साइंटिस्ट (Data Scientist Salary): 1 करोड़ से 2.5 करोड़ रुपये सालाना
यह भी पढ़ें- इंजीनियरिंग के बाद एमबीए क्यों करते हैं? फायदे जान आप भी जरूर लेंगे एडमिशन
6. क्लाउड आर्किटेक्ट (Cloud Architect Salary): 1.2 करोड़ से 3.5 करोड़ रुपये सालाना
7. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस/मशीन लर्निंग इंजीनियर (Engineer Salary): 1 करोड़ से 2.5 करोड़ रुपये सालाना
8. साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट (Cyber Security Expert Salary): 1 करोड़ से 2.5 करोड़ रुपये सालाना
9. फाइनेंस डायरेक्टर (Finance Director Salary): 1.5 करोड़ से 5 करोड़ रुपये सालाना
10. सीईओ/एमडी (CEO/MD Salary): 2 करोड़ से 10 करोड़ रुपये सालाना
यह भी पढ़ें- ‘मैं वापस आऊंगा’.. शख्स ने नौकरी छोड़ते समय किया ऐसा मेल, बताया प्लान B
Tags: Career Tips, Employees salary, Job and career
FIRST PUBLISHED :
October 15, 2024, 15:49 IST