शिमला में कितने प्रवासी? पंजीकरण के दौरान चौंकाने वाला में खुलासा

1 month ago

राजेंद्र शर्मा

शिमला. हिमाचल प्रदेश के शिमला के संजौली में मस्जिद विवाद के बाद अब लगातार प्रवासियों के रजिस्ट्रेशन हो रही हैं. मंडी, शिमला सहित अन्य इलाकों में अब खुद प्रवासी अपना रजिस्ट्रेशन करवा रहे है. अब शिमला में चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है, केवल शिमला जिला में 18053 प्रवासी कामगारों का पंजीकरण पूरा हो चुका है. यहां पर उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और राजस्थान से लोग काम करने के लिए आ रहे हैं. हालांकि, ऊपरी शिमला के सेब के बगीचों में पांच हजार से छह हजार नेपाली मूल के मजदूर काम कर रहे हैं. जोकि लंबे समय से इस कारोबार से जुड़े हुए हैं

शिमला के एसपी संजीव कुमार गांधी ने कहा कि पुलिस की ओर से संबंधित थाना में प्रवासी कामगारों का पंजीकरण करवाया जाता है. बाहरी राज्यों से आए हुए लोगों को नियमों के मुताबिक, पंजीकरण करवाना जरूरी होता है. उन्होंने बताया कि शिमला में 18 हजार से ज्यादा प्रवासी कामगारों का पंजीकरण हो चुका है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी कामगारों के कागज सही हैं. किसी के कागजों में कोई त्रुटि नहीं पाई गई है. पंजीकरण का एक मुख्य उद्देश्य यह देखना भी होता है कि बाहरी राज्य से आया हुआ कोई शख्स किसी आपराधिक पृष्ठभूमि का तो नहीं है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि देश का संविधान के मुताबिक, कोई भी नागरिक देश के किसी भी हिस्से में जाकर काम कर सकता है, इसके लिए कोई रोक-टोक नहीं है. किसी भी इलाके में जाकर संबंधित थाने में पंजीकरण आवश्यक होता है.

आधार कार्ड को लेकर शंकाएं हुई थी

शिमला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बीते दिनों आधार कार्ड को लेकर लोगों ने कुछ शंका जाहिर की थी. इसके बाद शिमला पुलिस ने सैंकड़ों आधार कार्ड की वेरिफिकेशन कार्रवाई. आधार कार्ड में भी किसी तरह की कोई गलती नहीं पाई गई है. उन्होंने कहा कि शिमला पुलिस बेहद संजीदगी के साथ लोगों की सेवा में जुटी हुई है. उन्होंने सभी लोगों से सहयोग की भी अपील की है. गौरतलब है कि मंडी जिले में पंचीकरण हुआ है.

विवाद के बाद होने लगा पंजीकरण

हिमाचल प्रदेश में संजौली मस्जिद विवाद के बाद स्ट्रीट वैंडर्स की पहचान को लेकर काफी बवाल हुआ था. लोगों ने भी मांग की थी कि बिना पंजीकरण के प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. ऐसे में प्रवासी अब खुद ही पंजीकरण करवाने आ रहे हैं.

Tags: Himachal pradesh, Himachal Pradesh News Today, Shimla News, Shimla News Today

FIRST PUBLISHED :

October 16, 2024, 11:43 IST

Read Full Article at Source