IPS Sweta Shrimali: महाराष्ट्र के जिस जेल में कुख्यात अपराधी लॉरेंस विश्नोई बंद है उस साबरमती जेल की सुपरीटेंडेंट हैं श्वेता श्रीमाली. श्वेता श्रीमाली 2010 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं. महाराष्ट्र में बाबा सिद्दीकी की हत्या में जिस लॉरेंस विश्नोई का नाम लिया जा रहा है. वह पिछले डेढ़ साल से इसी जेल में बंद है. श्वेता श्रीमाली को पिछले साल मई में यहां का सुपरीटेंडेंट बनाया गया. उन्होंने आईपीएस तेजस पटेल की जगह ली थी, तब से वह इस पद पर तैनात हैं.
राजस्थान की रहने वाली हैं श्वेता
श्वेता श्रीमाली मूल रूप से राजस्थान के रहने वाली हैं. 13 अप्रैल 1985 को जन्मीं श्वेता ने ग्रेजुएशन किया. उसके बाद यूपीएससी की तैयारी की. आखिरकार श्वेता को 2009 में यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) में सफलता मिली और उनका सेलेक्शन आईपीएस के लिए हो गया. एक साल की ट्रेनिंग के बाद वह 2010 बैच की आईपीएस बन गईं. उन्हें 30 अगस्त 2010 को गुजरात कैडर का आईपीएस नियुक्त किया गया.
कहां-कहां काम कर चुकी हैं श्वेता
श्वेता श्रीमाली राज्य के कई अलग-अलग हिस्सों में बतौर आईपीएस काम किया. श्वेता कुछ समय के लिए अहमदाबाद शहर जोन 4 की डीसीपी भी रहीं. इसके बाद वह आदिवासी बाहुल्य जिले डांग जिले की पुलिस अधीक्षक के पद पर भी तैनात रहीं. जनवरी 2023 में उनको प्रमोशन मिला. साबरमती जेल की सुपरीटेंडेंट बनने से पहले श्वेता श्रीमाली को पिछले साल अप्रैल में वेस्टर्न रेलवे अहमदाबाद का एसपी बनाया गया था. वह स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स में कमांडेंट के पद पर कार्यरत थीं. अभी इसी साल अप्रैल में उनको प्रमोशन मिला है. अब वह डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DIG)के पद पर प्रमोट हो गईं हैं. उनका स्केल पे लेवल 13 किया गया है.
Tags: Gangster Lawrence Vishnoi, IPS Officer, IPS officers, UPSC, Upsc exam, Upsc result
FIRST PUBLISHED :
October 16, 2024, 11:41 IST