/
/
/
SCO Summit: सामने बैठे थे शहबाज, सीना तानकर जयशंकर ने आतंकवाद पर पाकिस्तान को सुनाया, चीन का भी खोल दिया धागा
इस्लामाबाद: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर एससीओ समिट के लिए अभी पाकिस्तान में हैं. एससीओ समिट में शहबाज शरीफ के सामने ही एस जयशंकर ने पाकिस्तान को आतंकवाद पर सुना दिया. इस्लामाबाद में एससीओ मीटिंग के दौरान कड़ा संदेश देते हुए विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बुधवार को सीमा पार आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को इस बात पर आत्मनिरीक्षण करना चाहिए कि दोनों देशों के रिश्ते क्यों खराब हुए हैं. अपने संबोधन में उन्होंने चीन को भी लपेट लिया. उन्होंने इशारों-इशारों में सीपीईसी प्रोजेक्ट का मुद्दा उठाया और कहा कि एकतरफा एजेंटी से एससीओ का मकसद पूरा नहीं होगा.
एससीओ के मंच से जयशंकर ने कहा, ‘अगर भरोसा नहीं है या सहयोग में कमी है, अगर दोस्ती कम हुई है और पड़ोसी जैसा व्यवहार गायब है तो वजह ढूंढनी चाहिए और उन्हें दूर करना चाहिए.’ हालांकि उन्होंने पाकिस्तान का नाम नहीं लिया. मगर उनका इशारा साफ था. जयशंकर ने आगे कहा कि अगर सीमा पार से आतंकवाद, उग्रवाद और अलगाववाद को बढ़ावा दिया जाएगा तो व्यापार, ऊर्जा प्रवाह और लोगों से लोगों के बीच संपर्क कैसे बढ़ेगा.
दरअसल, फरवरी 2019 में पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी प्रशिक्षण शिविर पर हवाई हमला किया था. इसके बाद से ही भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव है. 5 अगस्त, 2019 को भारत ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटा दिया और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया. इसके बाद से तो दोनों देशों के रिश्ते और भी खराब हो गए. आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान ने भारत के साथ राजनयिक संबंधों को कम कर दिया.
Tags: EAM S Jaishankar, Pakistan news, S Jaishankar, SCO Summit
FIRST PUBLISHED :
October 16, 2024, 12:54 IST