रूस के 76, चीन के 15 राजनय‍िक पाक पहुंचे, लेकिन जयशंकर के साथ क‍ितने गए?

6 hours ago

इस्लामाबाद. शंघाई सहयोग संगठन (SCO) समिट में ह‍िस्‍सा लेने के ल‍िए विदेश मंत्री एस जयशंकर के अलावा चीन, रूस, ईरान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान समेत सभी 10 सदस्‍य देशों के नेता पहुंच गए हैं. 16 अन्‍य देशों के नेता भी पर्यवेक्षक के तौर पर शामिल हो रहे हैं. रूस ने इस सम्‍मेलन के ल‍िए 76 सदस्‍यों का भारी भरकम प्रत‍िन‍िधमंडल भेजा है. जबक‍ि चीन ने अपने 15 राजनय‍िक समिट के ल‍िए भेजे हैं. लेकिन भारत से सिर्फ 4 सदस्‍यों का डेल‍िगेशन पाक‍िस्‍तान भेजा गया है.

पाक‍िस्‍तानी चैनल ज‍ियो न्‍यूज ने बताया क‍ि किर्गिस्तान से 4 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल और ईरान से सिर्फ 2 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल इस्लामाबाद पहुंचा. जयशंकर का विमान दोपहर करीब साढ़े तीन बजे इस्‍लामाबाद के बाहरी इलाके में स्थित नूर खान एयरबेस पर उतरा तो उनकी अगवानी करने के ल‍िए वरिष्ठ पाकिस्तानी राजनय‍िक मौजूद थे. इसके बाद उन्‍हें होटल ले जाया गया. जहां से कुछ देर बाद जयशंकर उस प्रधानमंत्री आवास पहुंच गए, जहां पाक‍िस्‍तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मेहमानों के ल‍िए ड‍िनर का आयोजन क‍िया था.

Landed in Islamabad to take part in SCO Council of Heads of Government Meeting. pic.twitter.com/PQ4IFPZtlp

— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) October 15, 2024

तब सुषमा स्‍वराज के साथ गए थे जयशंकर
पीएम आवास में जयशंकर का स्‍वागत शहबाज शरीफ ने क‍िया. जयशंकर और शरीफ ने हाथ मिलाया और थोड़ी बातचीत भी की. इसके बाद सभी नेताओं की तस्‍वीरें सामने आईं. लगभग 9 साल में यह पहली बार है कि भारत ने अपना विदेश मंत्री पाकिस्तान भेजा है. पाकिस्तान का दौरा करने वाली आखिरी भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज थीं. वो 8-9 दिसंबर, 2015 को अफगानिस्तान पर आयोजित ‘हार्ट ऑफ एशिया’ सम्मेलन में ह‍िस्‍सा लेने के लिए इस्लामाबाद गई थीं. यह संयोग की बात है, तब जयशंकर भारत के विदेश सच‍िव थे और सुषमा स्‍वराज के साथ पाक‍िस्‍तान गए थे. उस यात्रा में सुषमा स्‍वराज ने पाक‍िस्‍तानी विदेश मंत्री सरताज अजीज से मुलाकात भी की थी. संयुक्‍त बयान भी जारी क‍िया गया था, जिसमें दोनों देशों ने द्व‍िपक्षीय मसले हल करने के ल‍िए बातचीत शुरू करने की घोषणा की थी.

जयशंकर ठहरे कहां?
एससीओ समिट के ल‍िए इस्‍लामाबाद को दुल्‍हन की तरह सजाया गया है. हालांक‍ि आतंकी हमलों की आशंका को देखते हुए पूरे शहर में लॉकडाउन लगा दिया गया है. बाजार बंद हैं. लोगों के बाहर निकलने पर मनाही है. चप्‍पे-चप्‍पे पर सेना तैनात की गई है. ज‍ियो टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, जयशंकर समेत सभी मेहमानों को इस्‍लामाबाद में ही होटलों में ठहराया गया है. हालांकि, कौन सा मेहमान क‍िस होटल में ठहरा है, उसके बारे में ज्‍यादा जानकारी नहीं दी गई है.

Tags: Pakistan news, S Jaishankar, SCO Summit, Shahbaz Sharif

FIRST PUBLISHED :

October 15, 2024, 23:33 IST

Read Full Article at Source