शरद पवार की एनसीपी का सिंबल बदलेगा या नहीं? मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त ने बता द‍िया

12 hours ago

महाराष्‍ट्र चुनाव की घोषणा करते वक्‍त चुनाव आयोग के सामने एनसीपी शरद पवार गुट के सिंबल को लेकर उठ रहे सवाल का मामला भी आया. शरद पवार गुट चाहता है क‍ि उन्‍हीं के सिंबल की तरह एक और सिंबल है, उसे हटा दिया जाए. इस पर मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त राजीव कुमार ने जवाब दिया है.

चुनाव आयुक्‍त ने कहा क‍ि एनसीपी  शरद पवार गुटको ‘तुरही बजाते हुए आदमी’ सिंबल दिया गया है. उन्‍होंने हमें तीन रिक्‍वेस्‍ट भेजी थी. पहली क‍ि उन्‍हें आम लोगों से चंदा लेने की छूट दी जाए और दूसरी क‍ि उन्‍हें जो सिंबल द‍िया गया है, वह ईवीएम में काफी छोटा दिखता है, उसे थोड़ा बड़ा दिखाया जाए. और तीसरी,  उन्‍होंने कहा था क‍ि उन्‍हीं के सिंबल की तरह एक और सिंबल है, उसे हटा दिया जाए.

चंदा लेने की छूट दी
चुनाव आयुक्‍त ने कहा,  पहली रिक्‍वेस्‍ट हमने उनकी उसी दिन मान ली थी. उन्‍हें चंदा लेने की छूट दे दी गई थी. दूसरी रिक्‍वेस्‍ट के बारे में हमने उनसे पूछा था क‍ि आप खुद बताएं क‍ि अपने सिंबल को ईवीएम में क‍िस तरह दिखाना चाहते हैं, हम वैसा करने के ल‍िए तैयार हैं. उन्‍होंने एक-दो च्‍वाइस दी थी, हमने उनकी पहली च्‍वाइस को मान ल‍िया है. इस चुनाव में उनका सिंबल ज्‍यादा उभरा हुआ दिखाई देगा.

लेकिन सिंबल को लेकर…
इलेक्‍शन कमिश्नर ने कहा, शरद पवार गुट की जो तीसरी रिक्‍वेस्‍ट थी क‍ि उन्‍हीं की तरह का एक और सिंबल है, उसे हटा दिया जाए. हमने उसकी जांच की. हमारी टीम ने पाया क‍ि वह सिंबल बिल्‍कुल अलग है और उससे एनसीपी शरद पवार गुट के सिंबल पर असर नहीं पड़ता. बता दें क‍ि एनसीपी का सिंबल घड़ी था. लेकिन अज‍ित पवार के पार्टी तोड़ने से वह सिंबल अज‍ित पवार गुट वाली एनसीपी के पास चला गया. क्‍योंक‍ि चुनाव आयोग ने उन्‍हीं की पार्टी को असली एनसीपी माना है.

Tags: Maharashtra election 2024, NCP Election Symbol, Sharad pawar

FIRST PUBLISHED :

October 15, 2024, 17:52 IST

Read Full Article at Source