असली श्रवण कुमार! ये डॉक्टर मां-बाप का वादा निभाने के लिए Free में इलाज कर रहे

1 month ago

Last Updated:March 08, 2025, 23:04 IST

West Bengal: पश्चिम बंगाल के एक डॉक्टर हर रविवार जरूरतमंदों का मुफ्त इलाज कर रहे हैं. सैकड़ों गरीब मरीज उनके पास इलाज कराने आते हैं. बिना किसी आर्थिक लाभ के यह डॉक्टर सेवा का असली उदाहरण बनकर समाज में बदलाव ला ...और पढ़ें

असली श्रवण कुमार! ये डॉक्टर मां-बाप का वादा निभाने के लिए Free में इलाज कर रहे

मां-पिता का वादा निभाने के लिए फ्री में इलाज कर रहे डॉक्टर.

आज की दुनिया में जहां इलाज कराना महंगा होता जा रहा है, वहीं एक डॉक्टर ऐसा भी है जो हर रविवार जरूरतमंदों का मुफ्त इलाज करता है. पश्चिम बंगाल के इस डॉक्टर ने मरीजों की सेवा को अपने जीवन का मिशन बना लिया है. वह मानते हैं कि डॉक्टर का असली कर्तव्य सिर्फ पैसा कमाना नहीं, बल्कि समाज की भलाई के लिए काम करना भी है.

हर रविवार बदलते हैं सैकड़ों जिंदगियां
हर रविवार जब बाकी लोग छुट्टी मना रहे होते हैं, तब यह डॉक्टर जरूरतमंद मरीजों के लिए अपने दरवाजे खोल देते हैं. सैकड़ों लोग उनके पास इलाज कराने आते हैं, खासकर वे लोग जो महंगे अस्पतालों में जाने में असमर्थ हैं. वह न सिर्फ उन्हें मुफ्त में देखभाल देते हैं, बल्कि जरूरी दवाइयां भी उपलब्ध कराते हैं.

गरीबों के लिए मसीहा बने यह डॉक्टर
जो लोग महंगे इलाज का खर्च नहीं उठा सकते, उनके लिए यह डॉक्टर किसी मसीहा से कम नहीं हैं. गरीब परिवारों के लोग, बुजुर्ग, दिहाड़ी मजदूर और अन्य जरूरतमंद उनके क्लिनिक में लंबी कतारों में खड़े रहते हैं, यह जानकर कि उन्हें यहां मुफ्त और बेहतरीन इलाज मिलेगा.

मरीजों का भरोसा बना सबसे बड़ा इनाम
इस नेक काम को करने के पीछे डॉक्टर को कोई आर्थिक लाभ नहीं मिलता, लेकिन मरीजों की दुआएं और उनका प्यार ही उनके लिए सबसे बड़ा इनाम है. उनके पास आने वाले मरीज उन्हें अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं और हर हफ्ते उनकी क्लिनिक में इलाज के लिए पहुंचते हैं.

समाज को दिया मानवता का संदेश
यह डॉक्टर केवल इलाज ही नहीं कर रहे, बल्कि समाज को यह भी दिखा रहे हैं कि मानवता और सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं. उनकी कहानी उन सभी डॉक्टरों और युवाओं के लिए प्रेरणा बन सकती है, जो समाज के लिए कुछ अच्छा करना चाहते हैं.

First Published :

March 08, 2025, 23:04 IST

homenation

असली श्रवण कुमार! ये डॉक्टर मां-बाप का वादा निभाने के लिए Free में इलाज कर रहे

Read Full Article at Source