आंध्र प्रदेश में दर्दनाक हादसा, ट्रक-कार टक्कर में परिवार के सात लोगों की मौत

2 hours ago

Today: आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में बुधवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ. पुलिस के मुताबिक, संगम मंडल के पास रेत से भरा ट्रक सामने से आ रही कार से टकरा गया. हादसा इतना भीषण था कि कार में सवार एक ही परिवार के सात लोगों की मौके पर मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और राहत कार्य शुरू किया गया. हादसे के बाद इलाके में मातम छा गया है. पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन है. दुनिया भर के नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दीं. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत ने सामाजिक, आर्थिक और तकनीकी क्षेत्रों में बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फोन पर मोदी को बधाई दी और यूक्रेन संकट में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने उन्हें ‘प्रिय मित्र’ कहा और दोस्ती को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की उम्मीद जताई. माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने मोदी की सेहत और शक्ति की कामना करते हुए भारत की प्रगति की तारीफ की. ऑस्ट्रेलिया, भूटान, न्यूजीलैंड और कई अन्य देशों के नेताओं ने भी बधाई दी.

September 17, 2025 17:16 IST

राहुल गांधी ने निभाया वादा - बाढ़ पीड़ित बच्चे अमृतपाल को दिलाई नई साइकिल

पंजाब के अमृतसर में छह वर्षीय अमृतपाल सिंह, जिसकी क्षतिग्रस्त साइकिल देखकर राहुल गांधी ने हाल ही में उसे नई साइकिल देने का वादा किया था, अब मुस्कुरा रहा है. कांग्रेस की पंजाब इकाई ने एक वीडियो साझा किया जिसमें अमृतपाल वीडियो कॉल पर गांधी को नई साइकिल के लिए धन्यवाद देता दिख रहा है. राहुल गांधी ने उससे पूछा – “अच्छी लगी साइकिल?” 15 सितंबर को बाढ़ प्रभावित इलाके के दौरे के दौरान अमृतपाल अपने टूटे साइकिल को लेकर रो पड़ा था. उस वक्त गांधी ने उसे गले लगाकर नया साइकिल दिलाने का भरोसा दिया था.

पंजाब की बाढ़ में एक बच्चे की साइकिल टूट गई थी, जब राहुल गांधी को पता चला तो उन्होंने तुरंत नई साइकिल भिजवाई।


यही है मोहब्बत की दुकान…

जहां नेता और जनता के बीच दिलों का रिश्ता बनता है।

यही है राहुल गांधी की पहचान। pic.twitter.com/UFoIb1HUZQ

— INC TV (@INC_Television) September 17, 2025

September 17, 2025 16:57 IST

LIVE: वक्फ कानून पर असंतुष्ट मौलाना मदनी, राहुल गांधी के इमारत-ए-शरिया दौरे पर जताई आपत्ति

जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने वक्फ संशोधन अधिनियम-2025 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को असंतोषजनक बताया. उन्होंने कहा कि नया कानून वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा कमजोर करता है. मदनी ने स्पष्ट किया कि इस मुद्दे को चुनाव से जोड़ना ठीक नहीं. राहुल गांधी के इमारत-ए-शरिया दौरे पर उन्होंने कहा कि उन्हें वहां नहीं जाना चाहिए था, यह सिर्फ वोट की राजनीति लगती है. पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी द्वारा राहुल की तारीफ पर मदनी ने कहा कि किसी भारतीय नेता को उनकी सराहना की जरूरत नहीं है.

September 17, 2025 16:31 IST

शाहिद अफरीदी के बयान पर बवाल - लॉकेट चटर्जी बोलीं, राहुल गांधी पाकिस्तान चले जाएं

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने राहुल गांधी की तारीफ और मोदी सरकार पर तंज कसा, जिसके बाद भारतीय राजनीति में हंगामा मच गया. अफरीदी ने कहा था कि भारत सरकार हिंदू-मुस्लिम कार्ड खेलती है, जबकि राहुल गांधी की सोच सकारात्मक है. इस पर भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी को पाकिस्तान चले जाना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि जब देश पर आतंकी हमला हुआ या ऑपरेशन सिंदूर चला, तब राहुल गांधी ने पाकिस्तान पर भरोसा किया, न कि भारत पर.

September 17, 2025 15:52 IST

LIVE: गैंगस्टर केस में पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पेशी, भारी सुरक्षा में पहुंचे कानपुर कोर्ट

गैंगस्टर एक्ट मामले में सपा के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को बुधवार को महाराजगंज जेल से कड़ी सुरक्षा में कानपुर लाया गया. उन्हें एडीजे-8 विनय कुमार गुप्ता की कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट परिसर में 180 पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे. इरफान पर जाजमऊ इलाके में एक महिला के प्लॉट पर आगजनी का आरोप है, जिसमें वे 2 दिसंबर 2022 से जेल में बंद हैं. 7 जून 2024 को इस केस में उन्हें सात साल की सजा हुई और उनकी विधायकी खत्म हो गई. कोर्ट ने आरोप तय करने के लिए इरफान और अन्य आरोपियों को तलब किया है.

September 17, 2025 15:30 IST

LIVE: शाहनवाज हुसैन का हमला, क्रिकेटर के वेश में आतंकी हैं शाहिद अफरीदी

भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने अफरीदी को “क्रिकेटर के वेश में आतंकी” बताते हुए दावा किया कि उनका संबंध जैश-ए-मोहम्मद और हिज्बुल मुजाहिदीन से है. शाहनवाज ने कहा कि अफरीदी आतंकवादियों को फंड करते हैं और उनकी बयानबाजी हमेशा भारत विरोधी और भड़काऊ रहती है. उन्होंने आरोप लगाया कि अफरीदी राहुल गांधी की तारीफ करते हैं और मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हैं, जबकि पाकिस्तान के आतंकी संगठनों की सराहना भी करते हैं. हुसैन ने कहा कि अफरीदी डर के मारे भारत नहीं आते और मैदान पर भारतीय खिलाड़ियों से हारते रहे हैं.

September 17, 2025 15:19 IST

Live: अमित शाह का राहुल गांधी पर अटैक

Live: राहुल बाबा घुसपैठियों को बचाने के लिए यात्रा लेकर के निकले हैं. आप बताओ कि क्या घुसपैठियों को वोटर लिस्ट में रहना चाहिए? आप लोग इनको पहचान लिजिए. इनको देश से ज्यादा घुसपैठियों पर यकीन है. भारतीय जनता पार्टी SIR का समर्थन करती है.

September 17, 2025 13:32 IST

Live: कोर्ट के आदेश के बाद बिहार कांग्रेस ने अपना पीएम मोदी की मां वाला एआई वीडियो डिलीट किया.

Live: कोर्ट के आदेश के बाद बिहार कांग्रेस ने अपना पीएम मोदी की मां वाला एआई वीडियो डिलीट किया.

September 17, 2025 12:07 IST

Live: PM मोदी की मां पर बने AI वीडियो को हटाने का निर्देश

Live:  पटना हाईकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश पीबी बजंतरी की कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया है. कोर्ट ने कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री की मां पर बनाए गए एक एआई वीडियो को सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्मों से हटाने का आदेश दिया है. यह निर्देश एक सुनवाई के दौरान दिया गया.

September 17, 2025 11:01 IST

Live: जयपुर में रोडवेज की चलती बस में लगी आग

Live: हादसे के वक्त बस में 30 से ज्यादा यात्री सवार थे. चैनपुरा इलाके की रेलवे क्रॉसिंग पर चलती बस में अचानक लगी आग. रोडवेज की बस में आग लगने से मचा हड़कंप. किसी तरह जान बचाकर बस से कूदे उसमें सवार यात्री. तमाम यात्रियों के सामान बस में ही रह गए. स्थानीय लोगों ने पानी व मिट्टी डालकर आग बुझाने की कोशिश की. फायर ब्रिगेड की टीम के पहुंचने से पहले आधी बस जलकर राख हो चुकी थी. चलती बस में आग लगने की वजह साफ नहीं. जयपुर से निवाई जा रही थी रोडवेज की बस.

September 17, 2025 10:10 IST

Live: कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक पटना में

Live: 24 सितंबर को पटना में कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक होगी. बैठक में कांग्रेस के देश भर के बड़े नेता शामिल होंगे. राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे सहित बड़े नेता शामिल होंगे. कांग्रेस वर्किंग कमेटी की पटना में सालों बाद बैठक होगी. बिहार में चुनाव को लेकर बनेगी बड़ी रणनीति.

September 17, 2025 09:28 IST

Live: कर्नाटक में SBI से 58 किलो सोना और 8 करोड़ कैश की लूट

Live: कर्नाटक के SBI बैंक में बड़ी लूट, लुटेरों की कार महाराष्ट्र के पंढरपुर में मिली. कर्नाटक और महाराष्ट्र पुलिस का पंढ़रपुर में बड़ा सर्च ऑपरेशन. लुटेरे बैंक से 58 किलो सोना और 8 करोड़ रुपये कैश लेकर फरार हो गए. जिस कार में लुटेरे भागे, वो कार महाराष्ट्र के पंढरपुर में मिली है. पूरे इलाके पर दोनों राज्यों की पुलिस का बड़ा सर्च ऑपरेशन चल रहा है.

September 17, 2025 09:24 IST

Live: BMC चुनाव को लेकर बीजेपी और एनसीपी शरद पवार गुट के बीच ट्विटर वार

Live: BMC चुनाव को लेकर बीजेपी और एनसीपी शरद पवार गुट के बीच ट्विटर वार. रोहित पवार ने ट्वीट कर बीजेपी के दावे पर EVM और चुनाव आयोग पर सवाल खड़े किए. वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी ने भी रोहित पवार जो ट्विटर पर ही जवाब दिया और पिछले चुनाव हारने के बारे में टिप्पणी की. दरअसल कल शाम बीजेपी की बड़ी मीटिंग में सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि इस बार बीएमसी में बीजेपी का मेयर होगा. जिसके बाद रोहित पवार ने देवेंद फडणवीस के बयान पर ट्वीट किया. बीजेपी ने जवाब देते हुए रोहित पवार पर ट्वीट किया.

September 17, 2025 09:22 IST

Live: दिल्ली में 12 करोड़ की हेरोइन बरामद

Live: दिल्ली के बाहरी-उत्तरी जिले में पकड़ी गई 12 करोड़ की हेरोइन. दिल्ली पुलिस ने 3.101 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है और पांच ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है.

September 17, 2025 09:20 IST

Live: MUDA के पूर्व कमिश्नर दिनेश कुमार गिरफ्तार

Live: केंद्रीय जांच एजेंसी ED ने दिनेश कुमार को गिरफ्तार किया है. दिनेश कुमार MUDA के पूर्व कमिश्नर हैं. भ्रष्ट्राचार के आरोप में पूर्व MUDA कमिश्नर को गिरफ्तार किया गया है. जांच एजेंसी ED की बेंगलुरु जोनल ऑफिस के द्वारा इस मामले की तफ्तीश के दौरान तमाम सबूतों और दर्ज बयानों के आधार पर गिरफ्तारी की गई है.

Read Full Article at Source