आईपीओ और खुदरा निवेशकों के लिए सेबी कर रहा बड़ा बदलाव, ट्रेडिंग में दिखेगा असर

3 hours ago

Last Updated:August 27, 2025, 08:57 IST

Sebi New Rule : बाजार नियामक सेबी ने निवेशकों और आईपीओ से जुड़े कुछ नियमों को बदलने की कवायद शुरू कर दी है. इसका मकसद बड़ी कंपनियों के आईपीओ लाने की प्रक्रिया को आसान बनाना है, ताकि बाजार का आकार बढ़ाने के साथ ...और पढ़ें

आईपीओ और खुदरा निवेशकों के लिए सेबी कर रहा बड़ा बदलाव, ट्रेडिंग में दिखेगा असरसेबी ने बड़ी कंपनियों के आईपीओ लाने की प्रक्रिया आसान बनाने की बात कही है.

नई दिल्‍ली. बड़े आईपीओ और शेयर बाजार के निवेशकों की सुरक्षा के लिए बाजार नियामक सेबी ने बड़े बदलाव की बात कही है. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने कहा कि वह बड़े आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को आसान बनाने और धोखाधड़ी के खिलाफ निवेशकों की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण सुधार कर रहा है. सेबी के पूर्णकालिक निदेशक कमलेश चंद्र वार्ष्णेय ने कहा कि नियामक ने एक परामर्श पत्र जारी किया है, जिसमें अत्यधिक बड़ी कंपनियों के लिए 25 प्रतिशत सार्वजनिक शेयरधारिता को हासिल करने की समयसीमा बढ़ाकर 10 वर्ष करने का प्रस्ताव है.

सेबी का मकसद बड़ी कंपनियों के लिए शेयर बाजार में आने का रास्‍ता सरल बनाना है, ताकि निवेशकों के पास ज्‍यादा विकल्‍प भी हो और बाजार का आकार भी बढ़ाया जा सके. इस समय कंपनियों को सूचीबद्ध होने के 5 वर्षों के भीतर इस आवश्यकता को पूरा करना होता है यानी उन्‍हें अपनी 25 फीसदी हिस्‍सेदारी सार्वजनिक निवेशकों को देनी पड़ती है. उन्होंने कहा कि इस ढील से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज जैसे बड़े आईपीओ को लाना अधिक आसान हो जाएगा.

आईपीओ के सलाहकारों पर भी शिकंजा
वार्ष्णेय ने कहा कि सेबी मर्चेंट बैंकर और एंकर निवेशकों को आईपीओ के लिए यथार्थवादी मूल्यांकन अपनाने की सलाह दे रहा है, ताकि सूचीबद्ध होने के बाद कीमतों में गिरावट से बचा जा सके. उन्होंने कहा कि इस तरह की गिरावट से खुदरा निवेशकों का भरोसा कम हो सकता है. सेबी उन अपंजीकृत निवेश सलाहकारों और वित्तीय मामलों में प्रभाव डालने की क्षमता रखने वाले लोगों के खिलाफ भी अपनी कार्रवाई तेज कर रहा है, जो सोशल मीडिया के जरिये खुदरा निवेशकों को गुमराह करते हैं.

फेसबुक विज्ञापनों पर होगी निगाह
वार्ष्णेय ने कहा कि नियामक ने विज्ञापन सत्यापन प्रक्रिया के लिए मेटा के साथ साझेदारी की है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि केवल पंजीकृत इकाइयां ही बाजार से संबंधित सामग्री का प्रचार करें. उन्होंने कहा कि दूसरे मंचों के साथ भी इस तरह की साझेदारी करने पर काम जारी है. इसका मकसद है कि फेसबुक पर जारी हो रहे भ्रामक विज्ञापनों और रील आदि में बताए जाने वाले स्‍टॉक्‍स जैसी खबरों पर शिकंजा कसना है.

निवेशकों के लिए भी कदम उठाएगा सेबी
बाजार नियामक ने कहा है कि वह निवेशकों के पैसों को सुरक्षित बनाने के लिए भी नियमों में बदलाव करने पर विचार कर रहा है. इस बाबत सेबी ने सभी म्‍यूचुअल फंड हाउस को भी निर्देश जारी किया है और बताया है कि उन्‍हें फर्जी तरीके से पैसों की निकासी करने वालों पर शिकंजा कसने पर जोर देना चाहिए. ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां फर्जी तरीके से निवेशकों ने दूसरे निवेशकों का पैसा निकाल लिया.

Pramod Kumar Tiwari

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

August 27, 2025, 08:57 IST

homebusiness

आईपीओ और खुदरा निवेशकों के लिए सेबी कर रहा बड़ा बदलाव, ट्रेडिंग में दिखेगा असर

Read Full Article at Source