Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 25, 2025, 15:09 IST
Hajipur News: वैशाली में शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण करने वाले दरोगा को वैशाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दारोगा का तिलक 25 फरवरी को और शादी 3 मार्च को होनी थी. आठ साल पहले घटित हुए इस मामले मे...और पढ़ें

आरोपी दारोगा राहुल कुमार को युवती के यौन शोषण के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया.
हाइलाइट्स
शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने वाला दारोगा गिरफ्तार. आरोप दारोगा का आज था तिलक, तीन मार्च को होनीथी शादी.पीड़ित युवती ने महिला थाना में केस दर्ज कराया था, अब अरेस्ट.हाजीपुर. वैशाली में शादी का झांसा दे कर युवती का यौन शोषण करने वाले एक दरोगा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार दारोगा का नाम राहुल कुमार है जो 2019 बैच का है. इसपर एक युवती ने महिला थाना में यौन शोषण करने का केस दर्ज कराया था और पुलिस को सबूत भी उपलब्ध कराए गए थे. अब इसके आधार पर पुलिस ने आरोपी दरोगा को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. खास बात यह है कि आरोपी दरोगा का 25 फरवरी को तिलक था और 3 मार्च को शादी होने वाली थी. लेकिन, उससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि राहुल कुमार अभी बिदुपुर थाना में पदस्थापित है जहा से उसकी गिरफ्तारी हुई है.इस बारे सदर एसडीपीओ-2 गोपाल मंडल ने बताया कि राहुल कुमार जब बेलसर ओपी में तैनात थे, तब एक युवती ने उसके खिलाफ वैशाली महिला थाना में केस दर्ज कराया था. एसडीपीओ ने बताया कि राहुल कुमार 2017 में जब प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे थे, उसी दौरान युवती से उनका प्रेम प्रसंग शुरू हुआ था. इसके बाद आरोपी दरोगा ने शादी का वादा कर युवती के साथ शारिरिक सम्बंध बनाया और उसके बाद से लगातार दरोगा ने युवती का यौन शोषण किया. लेकिन, जैसे ही राहुल कुमार दारोगा बन गए वैसे ही उसने शादी से इंकार कर दिया.
इस बीच युवती को पता चला कि राहुल दूसरी लड़की से शादी करने जा रहे हैं, तब युवती ने महिला थाना में केस दर्ज कराया. जिसकी जांच के बाद पुलिस ने आरोपी दारोगा को गिरफ्तार कर लिया.जानकारी के अनुसार, आरोपी ने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के दौरान युवती से नजदीकी बढ़ाई थी और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए थे. इसी मामले में केस दर्ज करवाया गया था. जांच के बाद पुलिस ने दारोगा राहुल को बिदुपुर थाना से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.दारोगा की शादी 3 मार्च को थी, लेकिन दरोगा शादी के मंडप में जाने से पहले ही जेल भेजे गए.
Location :
Hajipur,Vaishali,Bihar
First Published :
February 25, 2025, 15:09 IST