Last Updated:April 17, 2025, 09:36 IST
Mandi Bomb Threat: मंडी में डीसी ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी के बाद सर्च ऑपरेशन चला, लेकिन कुछ नहीं मिला. मेल आतंकी तहव्वुर राणा के नाम से भेजा गया था. सुरक्षा के मद्देनजर अलर्ट जारी किया गया है.

मंडी में डीसी दफ्तर के बाहर जांच दल.
हाइलाइट्स
मंडी डीसी ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी मिली.धमकी भरा मेल आतंकी तहव्वुर राणा के नाम से भेजा गया.सुरक्षा के मद्देनजर सर्च ऑपरेशन और अलर्ट जारी.मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बुधवार सुबह डीसी ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. हालांकि, सारा दिन यहा पर सर्च ऑपरेशन चला और कुछ नहीं मिला. गुरुवार को भी यहां पर अलर्ट जारी किया गया है, क्योंकि थ्रेट मेल मुंबई हमले में पकड़े गए आतंकी तहव्वुर राणा के नाम से भेजा गया था.
धमकी भरे मेल में लिखा गया था कि गुरुवार को डेढ़ बजे मंडी के डीसी दफ्तर को बम से उड़ा दिया जाएगा. डीसी मंडी के ईमेल पर यह धमकी मिली है और प्रॉक्सी सरवर से भेजी गई है.
उधर, बुधवार को डीसी, एसपी और कोर्ट कॉंपलेक्स में गहमागहमी रही. आधिकारिक ईमेल आईडी पर ऑफिस को बॉम्ब से उड़ाने का धमकी भरा ईमेल मिला. इस ईमेल को मंडी जिला प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए तुरंत डीसी ऑफिस, एसपी ऑफिस और कोर्ट कॉम्पलेक्स को पूरी तरह से खाली करवा दिया. इसके बाद पूरे परिसर में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया. दिन भर की जांच-पड़ताल के बाद किसी भी तरह का कोई बॉम्ब या अन्य संदिग्ध सामान बरामद नहीं हुआ है. एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि मंडी, कुल्लू और मध्य पुलिस रेंज की तीन टीमें पूरे परिसर की जांच कर रही हैं. उन्होंने बताया कि ईमेल किसने भेजा, इसकी जांच की जा रही है.
एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि मंडी, कुल्लू और मध्य पुलिस रेंज की तीन टीमें पूरे परिसर की जांच कर रही हैं.
डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि इन तीनों ही कार्यालयों में लोगों का भारी संख्या में आना-जाना लगा रहता है और यहां कर्मचारियों की संख्या भी ज्यादा है. इसलिए सभी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तीनों ही कार्यालयों को तुरंत खाली करवा दिया गया था. पुलिस अपना काम सही ढंग से कर रही है. उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में डीसी ऑफिस परिसर में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की गंभीरता से जांच की जाएगी. किसी भी निजी वाहन को परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है और कहा कि लोग इन कार्यालयों में बहुत ज्यादा जरूरी काम होने पर ही आएं. यह निर्णय लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही लिया गया है.
बॉम्ब की सूचना मिलने के बाद से ही डीसी और एसपी ऑफिस के बाहर लोगों का जमघट लग गया था.
गौरतलब है कि बॉम्ब की सूचना मिलने के बाद से ही डीसी और एसपी ऑफिस के बाहर लोगों का जमघट लग गया था. हालांकि अधिकतर लोग यही चर्चा कर रहे हैं कि यह किसी की शरारत है. लेकिन पुलिस और प्रशासन इस मामले में पूरी गंभीरता दिखाते हुए पूरे परिसर की जांच कर रहे हैं. गुरुवार को यहां पर कुछ सरकारी दफ्तरों में काम सस्पेंड किया गया है.
Location :
Mandi,Himachal Pradesh
First Published :
April 17, 2025, 08:51 IST