आदित्य के साथ मीटिंग, उद्धव की मिली तारीफ... अब फडणवीस बोले- राजनीति में...!

3 weeks ago

Last Updated:January 11, 2025, 13:19 IST

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति में नई बयान बहने की संभावना जताई जा रही है. ऐसा वहां के नेताओं के बॉडी लैंगुएज में देखा भी जा रहा है. ऐसे में मुंबई नगर निगम चुनाव में कुछ अप्रत्याशित दिख जाए तो इससे इनकार नहीं किया जा...और पढ़ें

आदित्य के साथ मीटिंग, उद्धव की मिली तारीफ... अब फडणवीस बोले- राजनीति में...!

देवेंद्र फडणवीस ने एक इंटरव्यू में उद्धव के साथ गठबंधन का संकेत दिया है.

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति में कुछ नया होने की बयार बहने लगी है. कुछ दिन पहले ही शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता आदित्य ठाकरे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की थी. उससे पहले महाविकास अघाड़ी ने सबसे बड़े नेता शरद पवार ने सीएम फडणवीस की तारीफ की. खुद उद्धव ठाकरे ने भी फडणवीस की तारीफ की थी. यानी विधानसभा चुनाव नतीजे के बाद शरद पवार की एनसीपी और उद्धव ठाकरे की शिवसेना में फडणवीस के लिए सॉफ्ट कॉर्नर दिखने लगा था. अब इन तारीफों का खुद देवेंद्र फडणवीस ने जवाब दिया है.

दरअसल, मुख्यमंत्री पद से हटने और उसके बाद मंत्रिमंडल में फेरबदल को देखते हुए एकनाथ शिंदे के महायुति सरकार में नाखुश होने की चर्चा है. एक तरफ जहां शिंदे की नाराजगी की बात हो रही है तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी के ठाकरे गुट के साथ बढ़ते संपर्क की भी चर्चा है. अभी दो दिन पहले ही आदित्य ठाकरे ने मुख्यमंत्री फडणवीस से मुलाकात की थी. कहा जा रहा था कि यह बैठक मुंबई की विभिन्न समस्याओं और विकास कार्यों पर चर्चा के लिए आयोजित की गई थी, लेकिन इसके बाद यह चर्चा तेज हो गई है कि नगर निगम चुनाव में ठाकरे और बीजेपी एक साथ आ सकते हैं. साथ ही ऐसी भी चर्चा है कि नगर निगम चुनाव में बीजेपी, शिंदे की शिवसेना के साथ भी मैदान में उतर सकती है. यानी भाजपा के सामने दोनों शिवसेना के साथ जाने का विकल्प खुला है.

उद्धव ठाकरे के साथ गठबंधन संभव
खुद देवेन्द्र फडणवीस ने संकेत दिया है कि नगर निगम चुनाव से पहले ठाकरे और बीजेपी के बीच गठबंधन हो सकता है. फडणवीस ने बयान दिया है कि उद्धव ठाकरे हमारे दुश्मन नहीं हैं. यहां तक ​​कि ठाकरे ने भी कहा है कि वह यह नहीं कह सकते कि कल क्या होगा. चूंकि दोनों पक्ष सकारात्मक रुख अपना रहे हैं, इसलिए कहा जा रहा है कि आगामी नगर निगम चुनाव में ठाकरे और बीजेपी एक साथ आ सकते हैं.

मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस हाल ही में नागपुर में एक कार्यक्रम में शामिल हुए. इस कार्यक्रम में फडणवीस का इंटरव्यू भी हुआ था. इस इंटरव्यू में फडणवीस ने राज ठाकरे या उद्धव ठाकरे को लेकर पूछे गए सवाल पर सांकेतिक प्रतिक्रिया दी. उद्धव ठाकरे पहले हमारे मित्र थे. अब राज ठाकरे हमारे मित्र हैं. लेकिन फडणवीस ने बयान दिया है कि उद्धव ठाकरे हमारे दुश्मन नहीं हैं. बताया जाता है कि फडणवीस ने नगर निगम चुनाव से पहले नए गठबंधन का संकेत दिया है.

दरअसल, विधानसभा चुनाव में उद्धव ठाकरे ने आक्रामक रुख अपना लिया था. उन्होंने फडणवीस को चुनौती देते हुए कहा कि या तो आप रहें या मैं रहूं. लेकिन विधानसभा नतीजे के बाद उद्धव ठाकरे ने नरम नीति अपनाई है. कुछ दिन पहले नागपुर में आयोजित शीतकालीन सत्र के दौरान ठाकरे ने फडणवीस से मुलाकात की थी. उन्हें फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया. इसके बाद पिछले कुछ दिनों में उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे तीन बार फडणवीस से मुलाकात कर चुके हैं. साथ ही हाल ही में शिवसेना ठाकरे के मुखपत्र ‘सामना’ ने भी फडणवीस की तारीफ की थी. इन सभी घटनाक्रमों को देखते हुए चर्चा है कि आगामी चुनाव में राज्य में नया समीकरण देखने को मिल सकता है.

Read Full Article at Source