आपका राजधर्म कहां है... खरगे का PM मोदी से सवाल, मणिपुर दौरे को बताया दिखावा

3 hours ago

Last Updated:September 13, 2025, 15:36 IST

PM Modi Manipur Visist: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने पीएम मोदी के मणिपुर दौरे को दिखावा करार दिया. कहा- 864 दिन से जल रहे राज्य में पीएम का तीन घंटे का ‘पिट स्टॉप’ जनता के घावों पर नमक छिड़कने जैसा है.

आपका राजधर्म कहां है... खरगे का PM मोदी से सवाल, मणिपुर दौरे को बताया दिखावामणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मणिपुर दौरे ने सियासत को गर्मा दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम पर करारा हमला बोलते हुए इसे सिर्फ़ “पिट स्टॉप” करार दिया. उनका कहना है कि तीन घंटे का यह दौरा संवेदना जताने की बजाय पीड़ित जनता के घावों पर नमक छिड़कने जैसा है. खरगे ने अपने बयान में पीएम मोदी से सवाल किया- आपका राजधर्म कहां है.

खरगे ने आरोप लगाया कि इंफाल और चुराचांदपुर में प्रधानमंत्री का रोड शो राहत शिविरों में रह रहे लोगों की आवाज सुनने से बचने का कायराना तरीका था. उन्होंने कहा कि मणिपुर 864 दिनों से हिंसा की आग में झुलस रहा है. इसमें लगभग 300 लोगों की जान गई, 67 हजार से ज्यादा लोग बेघर हुए और 1,500 से अधिक घायल हुए हैं.

‘डबल इंजन सरकार’ पर कांग्रेस का हमला
खरगे ने मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्र और राज्य दोनों सरकारों को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि “डबल इंजन सरकार” ने मासूमों की जिंदगी रौंद दी और अब हिंसा पर पर्दा डालने के लिए राष्ट्रपति शासन का सहारा लिया जा रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना बीजेपी की जिम्मेदारी थी, लेकिन सरकार लगातार टालमटोल कर रही है.

राष्ट्रीय सुरक्षा और सीमा प्रबंधन पर सवाल
खरगे ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर घोर अक्षमता और मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा और सीमा की निगरानी केंद्र सरकार का काम है. इसके बावजूद मणिपुर में हालात अब भी बेकाबू हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का यह दौरा न प्रायश्चित्त है और न ही अपराधबोध, बल्कि जनता की पीड़ा का मजाक है.

‘राजधर्म कहां है?’
अपने बयान के अंत में खरगे ने प्रधानमंत्री से सीधा सवाल पूछा, “आपके ही शब्दों में, आपका राजधर्म कहां है?” कांग्रेस का कहना है कि प्रधानमंत्री भव्य स्वागत समारोहों में व्यस्त हैं. जबकि मणिपुर की जनता अब भी हिंसा और असुरक्षा के बीच जीने को मजबूर है.

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

September 13, 2025, 15:36 IST

homenation

आपका राजधर्म कहां है... खरगे का PM मोदी से सवाल, मणिपुर दौरे को बताया दिखावा

Read Full Article at Source