आपदा को अवसर बनाने की ताक में पाकिस्तान, आतंकियों की बाढ़ वाली प्लानिंग बेनकाब

17 hours ago

Last Updated:September 08, 2025, 11:53 IST

जम्मू-कश्मीर और पंजाब में बाढ़ से भारी तबाही के बीच पाकिस्तानी आतंकियों की घुसपैठ की साजिश का पर्दाफाश हुआ है. खुफिया रिपोर्ट के बाद BSF हाई अलर्ट पर है. बाढ़ से सीमा सुरक्षा बल की चौकियों को नुकसान पहुंचा है, ...और पढ़ें

आपदा को अवसर बनाने की ताक में पाकिस्तान, आतंकियों की बाढ़ वाली प्लानिंग बेनकाबपाकिस्तान में बैठे आतंकी संगठन इस बाढ़ को घुसपैठ के अवसर में बदलने की साजिश रच रहे हैं.

जम्मू-कश्मीर और पंजाब में इन दिनों बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है. इस बाढ़ ने जहां लोगों की जीना मोहाल कर दिया. वहीं पाकिस्तान इस आपदा में भी अपने नापाक मंसूबों से बाज़ आता नहीं दिख रहा है. इस बाढ़ के बीच आई एक खुफिया रिपोर्ट पाकिस्तान के खतरनाक मंसूबों का पर्दाफाश किया है. सूत्रों के मुताबिक, सीमा पार बैठे आतंकी संगठन इस आपदा को घुसपैठ के अवसर में बदलने की साजिश रच रहे हैं. खुफिया एजेंसी से मिली इस जानकारी के बाद BSF को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

दरअसल बाढ़ के पानी ने सीमा सुरक्षा बल की करीब 100 चौकियों को नुकसान पहुंचाया है. जम्मू रीजन में लगभग 30 किलोमीटर और पंजाब रीजन में करीब 80 किलोमीटर तक बाढ़ का पानी फेंसिंग में घुस गया, जिससे कई जगहों पर सुरक्षा घेरे को नुकसान हुआ है.

BSF ने बढ़ाई चौकसी

बीएसएफ ने स्थिति को तुरंत संभालते हुए बॉर्डर पर इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस को और मजबूत कर दिया है. जहां-जहां फेंसिंग टूटी है या कमजोर हुई है, वहां अतिरिक्त जवानों की तैनाती कर दी गई है. सीमा सुरक्षा बल की कोशिश है कि पाकिस्तान की ओर से किसी भी घुसपैठ की कोशिश को समय रहते नाकाम किया जा सके.

खुद भी बाढ़ से बेहाल पाकिस्तान

वैसे पाकिस्तान खुद भी इन दिनों भारी बाढ़ से जूझ रहा है. 26 जून को मानसून की शुरुआत के बाद से मूसलाधार बारिश और बाढ़ ने देशभर में 900 से ज्यादा लोगों की जान ले ली है और 1,000 से ज्यादा घायल हुए हैं. वहीं बाढ़ से 25 जिलों के 4,100 से ज्यादा गांव प्रभावित हुए हैं. 26 अगस्त से अब तक पंजाब में कम से कम 56 लोगों की मौत हो चुकी है. बचाव दल अब तक 2 करोड़ से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा चुके हैं.

पाकिस्तान की प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (PDMA) ने बताया कि पंजाब में जारी बाढ़ से 42 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. रावी, सतलुज और चिनाब नदियों के किनारे बसे 4,100 से ज्यादा गांव जलमग्न हो गए हैं. यहां अधिकारियों ने प्रभावित इलाकों में 425 राहत शिविर और टेंट सिटी स्थापित किए हैं, जहां अस्थायी आश्रय और भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. (एजेंसी इनपुट के साथ)

Saad Omar

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 08, 2025, 11:53 IST

homenation

आपदा को अवसर बनाने की ताक में पाकिस्तान, आतंकियों की बाढ़ वाली प्लानिंग बेनकाब

Read Full Article at Source