आम लोगों में घुल-मिलकर छिपा बैठा था अनुज कन्नौजिया, फिर UP STF पहुंची और...

2 days ago

Last Updated:March 30, 2025, 09:47 IST

Anuj Kannaujia encounter: जमशेदपुर में कुख्यात शूटर अनुज कन्नौजिया मुठभेड़ में मार गिराया गया.ढाई लाख के इनामी मनोज कन्नौजिया मुख्तार अंसारी से ताल्लुक रखता था और इसपर यूपी पुलिस ने ढाई लाख का इनाम रखा था. यूप...और पढ़ें

आम लोगों में घुल-मिलकर छिपा बैठा था अनुज कन्नौजिया, फिर UP STF पहुंची और...

मुख्तार अंसारी गैंग के शार्प शूटर अनुज कनौजिया को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया.

हाइलाइट्स

यूपी का मोस्ट वांटेड अनुज कन्नौजिया मुठभेड़ में ढेर.यूपी एसटीएफ और झारखंड एटीएस का संयुक्त ऑपरेशन.मुठभेड़ में डीएसपी धर्मेंद्र कुमार शाही घायल, हालत स्थिर.

रांची. झारखंड अब अपराधियों का पनाहगार नहीं बनेगा, बल्कि यहां छिपे बैठे अपराधियों को जमींदोज किया जाएगा. इसकी बानगी झारखंड के जमशेदपुर के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में फिर देखने को मिली, जहां यूपी एसटीएफ और झारखंड एटीएस ने ज्वाइंट ऑपरेशन कर कुख्यात और यूपी पुलिस के मोस्टवांटेड अनुज कन्नौजिया को मुठभेड़ में मार गिराया. हालांकि, इस मुठभेड़ में यूपी एसटीएफ के डीएसपी धर्मेंद्र कुमार शाही को भी एक गोली लगी है. डीएसपी को इलाज के लिए जमशेदपुर के टीएमएएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उनकी हालात खतरे से बाहर है.

दरअसल यूपी एसटीएफ को ये पुख्ता सूचना मिली कि अनुज जमशेदपुर के छिपा बैठा है. इस सूचना के बाद झारखंड पुलिस के सहयोग से टीम उसे गिरफ्तार करने गोविंदपुर इलाके के भूमिहार भवन पहुंची. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यूपी एसटीएफ और झारखंड एटीएस की टीम जैसे ही अनुज को गिरफ्तार करने मौके पर पहुंची तो पुलिस को आता देख अनुज ने फायरिंग शुरू कर दी. अनुज की तरफ से की फायरिंग के जवाब में यूपी एसटीएफ ने भी जवाबी कार्रवाई की और इस जवाबी कार्रवाई में अनुज ढेर हो गया.

हालांकि, इसमें यूपी एसटीएफ के डीएसपी भी गोली लगने से घायल हो गए हालांकि वो खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार, उसे सरेंडर करने को लेकर अनाउंसमेंट भी झारखंड एसटीएफ और यूपी एसटीएफ के द्वारा की गई थी, लेकिन वो लगातार फायरिंग कर रहा था.मामले में जो जानकारी मिली है इसके अनुसार अनुज कन्नौजिया पीछे दो माह से जमशेदपुर में छिप कर रहा रहा था. वो लगातार अपने ठिकाने भी बदल रहा था.

बताया जाता है कि अनुज कन्नौजिया काफी साधारण ढंग से रहा करता था ताकि किसी को उस पर शक न हो. जानकारी के अनुसार, अनुज कन्नौजिया के खिलाफ 24 मामले यूपी में दर्ज थे. वो यूपी के मऊ जिले का रहनेवाला था. उसकी पत्नी भी फिलहाल यूपी जेल में कैद है. यूपी पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी जो झारखंड के जमशेदपुर में आकर खत्म हुई.

Location :

Ranchi,Jharkhand

First Published :

March 30, 2025, 09:47 IST

homejharkhand

आम लोगों में घुल-मिलकर छिपा बैठा था अनुज कन्नौजिया, फिर UP STF पहुंची और...

Read Full Article at Source