Last Updated:August 17, 2025, 19:10 IST
Karnataka Love Affair: कर्नाटक के चामराजनगर में प्रेमिका से नाराज युवक ने बस स्टैंड पर खुद को चाकू मार लिया. नाबालिग छात्रा पर झूठा आरोप मढ़ने की कोशिश की. अब उस पर पॉक्सो और आत्महत्या प्रयास का केस दर्ज हुआ.

न्यूज18 कन्नड़
Karnataka Love Affair: कहते हैं कि प्यार अंधा होता है लेकिन कभी-कभी यह अंधापन इंसान को ऐसे मोड़ पर ले जाता है, जहां से सिर्फ अफसोस और हैरानी बाकी रह जाती है. ऐसा ही कुछ हुआ कर्नाटक के चामराजनगर में. जहां एक सिरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका के सामने ही अपने सीने में चाकू घोंप लिया. वजह बस इतनी थी कि लड़की ने उससे बात करना बंद कर दिया था. उसकी यह सनसनीखेज हरकत देखकर लोग दंग रह गए.
यह घटना किसी फिल्मी सीन से कम नहीं थी. बस फर्क इतना कि पर्दे पर हीरो की ये हरकतें रोमांस कहलाती हैं. लेकिन असल जिंदगी में यही जुनून पॉक्सो केस और पुलिस थाने तक ले जाता है.
प्रेमिका पर झूठा इल्जाम लगाने की कोशिश
चाकू मारने के बाद प्रदीप ने नाटकीय अंदाज में चाकू लड़की को थमा दिया और ऐसा दिखाने की कोशिश की मानो प्रेमिका ने ही उस पर हमला किया हो. लेकिन उसकी ये कोशिश ज्यादा देर छिपी नहीं रह सकी. वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को खबर दी और पूरा मामला सामने आ गया.
अस्पताल में भर्ती, पॉक्सो केस दर्ज
घायल प्रदीप को तुरंत सिम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है. उधर चामराजनगर टाउन पुलिस स्टेशन ने प्रदीप के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और आत्महत्या के प्रयास के तहत केस दर्ज कर लिया है. पुलिस निरीक्षक श्रीकांत ने मौके का दौरा किया और कहा कि इस मामले की हर एंगल से जांच होगी.
समाज को क्या सीख?
यह घटना सिर्फ एक आशिक की हैरान कर देने वाली हरकत नहीं है, बल्कि समाज के लिए एक सबक भी है. यह साफ करता है कि युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य और भावनात्मक परामर्श पर ध्यान देना बेहद जरूरी है. अगर सही समय पर माता-पिता और समाज युवाओं को समझाएं, तो शायद ऐसी त्रासदियां रोकी जा सकती हैं. प्यार जिंदगी का हिस्सा है, लेकिन जिंदगी से बढ़कर नहीं.
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
August 17, 2025, 19:10 IST