Last Updated:November 01, 2025, 15:26 IST
Cardiac Arrest in Flight: कोच्चि से अबूधाबी जा रही एयर अरेबिया की फ्लाइट में केरल के दो मेल नर्सों ने 35,000 फीट की ऊंचाई पर सीपीआर देकर यात्री को मौत के मुंह से बाहर निकाल लिया.
Cardiac Arrest in Flight: यात्रा की शुरुआत नए करियर के सपनों के साथ हुई थी, लेकिन 35,000 फीट की ऊंचाई पर यह सफर केरल के दो मेल नर्सों के लिए लाइन एण्ड डेथ का मिशन बन गया. अभिजीत जीस (26) और अजीश नेल्सन (29) पहली बार विदेश जा रहे थे, उनको यूएई में अपनी नई नौकरी ज्वाइन करना था. लेकिन, टेकऑफ से कुछ मिनट बाद कुछ ऐसा हुआ, जिसकी वजह से एक सहयात्री की जान पर बन आई. जिसके बाद, ये दोनों युवक किसी देवदूत बनकर सामने आए और पीडि़त शख्स को नई जिंदगी का वरदान दे गए.
दरअसल, यह मामला एयर अरेबिया की कोच्चि से अबूधाबी जाने वाली फ्लाइट फ्लाइट 3L128 से जुड़ा है. इस फ्लाइट ने सुबह करीब पांच बजे अबूधाबी के लिए टेकऑफ हुई थी. टेकऑफ से करीब 20 मिनट बाद जब प्लेन अरब सागर के ऊपर था, तभी अभिजीत ने देखा कि त्रिशूर (केरल) का एक पैसेंजर अपनी सीट पर बेहोश होकर गिर गया है. उसकी सांसें उखड़ चुकी थीं और शरीर बिल्कुल निढाल था. अभिजीत ने आगे बढ़कर पल्स चेक की तो पाया कि धड़कनें जा चुकीं है.
फ्लाइट में मिला नया जीवन
अभिजीत समझ गया कि पैसेंजर को कार्डिएक अरेस्ट हुआ है. बिना किसी देरी के अभिजीत और अजीश एक्शन में आ गए और उन्होंने पीडि़त पैसेंजर को कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (CPR) देना शुरू किया. एयरक्राफ्ट की गैलरी में दोनों ने पीडि़त पैसेंजर को दो बार सीपीआर दिया. उनकी कोशिश रंग लाई और कुछ ही मिनटों में पैसेंजर की सांसें लौट आईं, नब्ज फिर चलने लगी. इसके बाद, फ्लाइट में मौजूद डॉक्टर आरिफ अब्दुल खदीर ने स्थिति संभाली. उन्होंने मरीज को IV फ्लूइड दिया और पूरी उड़ान के दौरान उसकी निगरानी की.
अबूधाबी में मिला सम्मान
प्लेन जैसे ही अबूधाबी लैंड हुआ, मेडिकल टीम ने मरीज को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. जहां पैसेंजर की हालत स्थिर बताई गई है. उधर, फ्लाइट से डिबोर्ड होने के बाद अभिजीत और अजीश अपने नए वर्कप्लेस पहुंच गए. इसके बाद, उन्होंने इस पूरे वाकये के बारे में रिस्पांस पल्स मेडिसिन यूनिट में तैनात अपने सहकर्मी को बताया. इस सहकर्मी के जरिए इस घटना की जानकारी कंपनी को हुई. कंपनी ने दोनों में नर्सों को सम्मानित कर कहा है कि उन्होंने नर्सिंग प्रोफेशन की असली आत्मा को जिंदा किया है.
Anoop Kumar MishraAssistant Editor
Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 6 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...और पढ़ें
Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 6 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...
और पढ़ें
First Published :
November 01, 2025, 13:57 IST

18 hours ago
