इंडिया अलायंस को लेकर अब्दुल्ला का दो टूक- गठबंधन है तो मिलकर लड़े विस चुनाव

1 month ago

Agency:News18India

Last Updated:February 25, 2025, 11:44 IST

उमर अब्दुला ने कहा कि इंडिया गठबंधन को प्रभावी बनाने की जरूरत है और विधानसभा चुनाव भी गठबंधन के तहत लड़ने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होने की वजह से हमें नुकसान उठाना पड़ रहा है.

इंडिया अलायंस को लेकर अब्दुल्ला का दो टूक- गठबंधन है तो मिलकर लड़े विस चुनाव

उमर अब्दुला ने कहा है कि इंडिया गठबंधन को मिलकर चुनाव लड़ना चाहिए.

यूनियन टेरिटरी जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुला ने न्यूज18 इंडिया के एक खास कार्यक्रम में कहा है कि इंडिया गठबंधन को प्रभावी बनाने की जरूरत है. अगर कोई नेता ये कहते हैं कि यह गठबंधन केवल लोकसभा चुनाव के लिए था तो फिर हमें अपने काम को स्थगित कर देना चाहिए. ऐसे में 2029 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले फिर 2028 में इस गठबंधन को लेकर फिर विचार किया जा सकता है. लेकिन, यह गठबंधन मौजूद है तो हमें इस बारे में सोचना चाहिए. गठबंधन के तहत ही विधानसभा चुनाव होने चाहिए. ऐसा नहीं करने के कारण नुकसान हो रहा है. ऐसा हरियाण और दिल्ली विधानसभा चुनाव में देखा जा चुका है.

उन्होंने एक अन्य सवाल पर कहा कि केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करने का मतलब यह नहीं है कि हम भाजपा के साथ है. हमारी और भाजपा की नीतियां बिल्कुल अलग है. हम न तो भाजपा को स्वीकार कर सकते हैं और न ही भाजपा हमें स्वीकार कर सकती है. लेकिन, राज्य की भलाई के लिए हम केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. लेकिन, इसका मतलब यह नहीं है कि हम भाजपा के साथ हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के साथ कोई झगड़ा नहीं है. हम मिलकर काम कर रहे हैं. हम जम्मू-कश्मीर की भलाई के लिए काम किया है.

जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मौजूदा शासन व्यवस्था बकवास और घटिया है. उन्होंने कहा कि जब राज्य एक पूर्ण रियासत था तो उनकी हैसियत अलग थी. आज हम रियासत नहीं है. यूनियन टेरिटरी और रियासत में जमीन-आसमान का फर्क है. हालांकि उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि हमें पूर्ण रियासत का दर्जा जल्दी मिलेगा. देश के पीएम नरेंद्र मोदी और अन्य बड़े नेताओं ने आश्वासन दिया है. ऐसे में हमें उम्मीद है कि हमें पूर्ण राज्य का दर्जा मिलेगा. उन्होंने आगे कहा कि राज्य के हालात बदले हैं. इस बार चुनाव में जनता की भागीदारी बढ़ी है. निश्चित तौर पर चीजें बदली हैं.

First Published :

February 25, 2025, 11:44 IST

homenation

इंडिया अलायंस को लेकर अब्दुल्ला का दो टूक- गठबंधन है तो मिलकर लड़े विस चुनाव

Read Full Article at Source