इटली की पीएम मेलोनी बगल में बैठी थीं, डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ ऐसा कहा रिपोर्टरों की आ गई मौज

1 day ago

इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी का व्हाइट हाउस दौरा काफी चर्चा में है. दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप यूरोप, एशिया और तमाम देशों के बारे में काफी कुछ कह चुके हैं. ऐसे में इटली की पीएम के साथ जब ट्रंप पत्रकारों के सवालों का जवाब देने बैठे तो कुछ ऐसा कह दिया कि बगल में बैठीं मेलोनी मुस्कुराने लगीं. उन्होंने हंसते हुए सिर झुका लिया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल है.

दरअसल, एक रिपोर्टर ने ट्रंप से सवाल किया कि क्या आप दोबारा कहेंगे कि यूरोप के लोग पैरासाइट हैं? ट्रंप को शायद सवाल समझ में नहीं आया या उन्होंने चालाकी दिखाई. उन्होंने 'क्या' में जवाब दिया. मेलोनी सवाल को सुन रही थीं. उन्होंने ट्रंप को दोहराया कि क्या आपने कभी कहा है कि यूरोपियन पैरासाइट हैं?

ट्रंप ने बेबाक अंदाज में कहा कि नहीं, कभी नहीं. मैं नहीं जानता कि आप क्या बात कर रहे हैं. इस रिएक्शन पर मेलोनी ने मुस्कुराते हुए सिर झुका लिया. अब वीडियो देखिए.

Giorgia Meloni is having the time of her life
pic.twitter.com/0n1W4lmiTa

— aka (@akafaceUS) April 17, 2025

दरअसल, पहले यह सवाल इतालवी भाषा में पूछा गया था. मेलोनी ने झट से कह दिया कि नहीं, उन्होंने (ट्रंप) ऐसा कभी नहीं कहा. इसके बाद सवाल ट्रंप के सामने आया. ट्रंप ने भी इनकार किया और बड़े ही सहज अंदाज में कह दिया कि मैंने कभी नहीं कहा है और मैं तो यह भी नहीं जानता कि आप क्या बात कर रहे हैं.

मार्च 2025 में दि अटलांटिक ने ट्रंप प्रशासन के एक लीक सिग्नल मैसेज के आधार पर दावा किया था कि उन्होंने यूरोपियन को पैरासाइट कहा है. उस समय यमन में एयर स्ट्राइक को लेकर चर्चा गरम थी. यह सवाल ट्रंप और मेलोनी की मीटिंग को असहज कर सकता था लेकिन दोनों नेताओं ने बड़ी चतुराई से जवाब दिया.

इससे पहले ट्रंप ने मेलोनी को महान पीएम कहा. दरअसल, अमेरिका और यूरोपीय संघ के बीच व्यापार को लेकर टेंशन चल रही है. ऐसे में मेलोनी का अमेरिका जाना महत्वपूर्ण माना जा रहा है. मेलोनी ने कहा भी कि मैं यहां डील करने आई हूं. अगर हम विश्वसनीय पार्टनर नहीं होते तो मैं यहां नहीं होती.

Read Full Article at Source