इलाज के बहाने ICU ले गया डॉक्टर, करने लगा घिनौनी हरकत, विदेशी महिला के साथ...

2 hours ago

Last Updated:September 13, 2025, 12:36 IST

Doctor Rape moroccan woman: गोवा में महाराष्ट्र के डॉक्टर वृशभ दोशी को मोरक्को महिला से आईसीयू में यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया गया. महिला इलाज के लिए भर्ती थी.

इलाज के बहाने ICU ले गया डॉक्टर, करने लगा घिनौनी हरकत, विदेशी महिला के साथ...गोवा में डॉक्टर ने मोरक्को महिला से किया शोषण.

गोवा पुलिस ने महाराष्ट्र के 28 साल के डॉक्टर वृशभ दोशी को गिरफ्तार किया है. उस पर आरोप है कि उसने मोरक्को की एक 24 वर्षीय महिला के साथ ओल्ड गोवा के हेल्थवे हॉस्पिटल की आईसीयू में यौन शोषण किया. पीड़ित महिला गोवा बिजनेस वीजा पर आई थी. वह दिवर आइलैंड में एक ट्रेनिंग प्रोग्राम में शामिल होने आई थी, जो गरीबी कम करने वाले एनजीओ द्वारा आयोजित किया गया था. अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उसे उसके रिसॉर्ट से अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

घटना का सिलसिला
पुलिस के अनुसार, डॉक्टर दोशी इलाज के लिए नर्स के साथ आईसीयू में गया. लेकिन थोड़ी देर बाद उसने नर्स को बाहर भेज दिया. महिला ने पुलिस को बताया कि इसके बाद डॉक्टर ने उसके साथ यौन शोषण किया.

हॉस्पिटल ने कहा कि जैसे ही आरोप सामने आए, डॉक्टर को तुरंत सस्पेंड कर दिया गया. अस्पताल का कहना है कि पीड़ित महिला का इलाज जारी है और उसे हर तरह का सहयोग दिया जा रहा है.

पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारी
ओल्ड गोवा पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज किया और डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया. कोर्ट ने उसे पुलिस कस्टडी में भेज दिया है. पुलिस अभी भी पूरे मामले की जांच कर रही है और सभी पहलुओं को सामने लाने की कोशिश कर रही है.

अस्पताल ने बयान में कहा, “पीड़िता को शिकायत दर्ज कराने में पूरा समर्थन दिया गया और उसका इलाज जारी है. हम मामले में पूरी तरह से पुलिस के सहयोग में हैं.”

पीड़ित महिला की जानकारी
मोरक्को की यह महिला अपने देश से ट्रेनिंग प्रोग्राम में हिस्सा लेने आई थी. यह प्रोग्राम गरीबी कम करने वाले एनजीओ द्वारा आयोजित किया गया था. महिला को अस्पताल में भर्ती होने के बाद लगातार इलाज दिया जा रहा है. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि घटना के दौरान अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक तो नहीं हुई. साथ ही डॉक्टर के अन्य मरीजों के साथ व्यवहार की भी जांच की जा रही है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

September 13, 2025, 12:36 IST

homenation

इलाज के बहाने ICU ले गया डॉक्टर, करने लगा घिनौनी हरकत, विदेशी महिला के साथ...

Read Full Article at Source