Last Updated:August 22, 2025, 13:33 IST
Nagpur University Marksheet Error: नागपुर यूनिवर्सिटी से एक अनोखा मामला सामने आ रहा है. यहां बीबीए की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स को बीकॉम की मार्कशीट दे दी गई.

नई दिल्ली (Nagpur University Marksheet Error). सोचिए, आपने महीनों मेहनत करके बीबीए या किसी कोर्स की परीक्षा दी हो और रिजल्ट आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हों. फिर जैसे ही मार्कशीट हाथ में आए, उस पर साफ-साफ लिखा हो बीकॉम! एक ऐसा कोर्स, जिसकी आपने न तो पढ़ाई की और न ही परीक्षा दी. बिल्कुल फिल्मी सीन जैसा लगने वाला यह अजीबोगरीब मामला हकीकत में घटा है. नागपुर यूनिवर्सिटी के छात्रों के साथ यही मामला हुआ, जिससे पूरा कैंपस हैरान रह गया.
बीबीए स्टूडेंट्स को बीकॉम की मार्कशीट मिलने की घटना सामने आते ही स्टूडेंट्स ने सोशल मीडिया और कॉलेज प्रशासन के सामने आपत्ति जताई. कई स्टूडेंट्स ने नाराजगी जताते हुए कहा कि रिजल्ट में इतनी बड़ी गड़बड़ी से उनके भविष्य पर गंभीर असर पड़ सकता है. वहीं, यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इसे तकनीकी गड़बड़ी बताया और सुधार का आश्वासन भी दिया. यह मामला सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और सभी इस गड़बड़ी की चर्चा कर रहे हैं.
नागपुर यूनिवर्सिटी में गड़बड़ी कैसे हुई?
नागपुर यूनिवर्सिटी के बीबीए कोर्स के स्टूडेंट्स अपनी परीक्षा देकर रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे थे. नागपुर यूनिवर्सिटी का रिजल्ट जब घोषित हुआ और स्टूडेंट्स ने अपनी मार्कशीट देखी तो हैरान रह गए. उसमें विषय में बीबीए के बजाय बीकॉम लिखा था यानी पूरी डिग्री ही गड़बड़ थी. यह देखकर स्टूडेंट्स चौंक गए और उन्होंने तुरंत कॉलेज प्रशासन से संपर्क किया.
स्टूडेंट्स ने दिए मिले-जुले रिएक्शन
नागपुर यूनिवर्सिटी के इस कांड पर स्टूडेंट्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. कई छात्रों ने कहा कि यह उनकी मेहनत और भविष्य के साथ खिलवाड़ है. कुछ ने व्यंग्य करते हुए कहा कि अब शायद उन्हें दोहरी डिग्री मिल जाएगी. सोशल मीडिया पर इस खबर ने खूब सुर्खियां बटोरीं. वहीं, यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि यह टेक्निकल एरर की वजह से हुआ. छात्रों को जल्द ही सही मार्कशीट उपलब्ध करवा दी जाएगी. सभी प्रभावित छात्रों से अपील की गई है कि वे घबराएं नहीं. साथ ही गड़बड़ी की जांच के आदेश दिए गए हैं.
शिक्षा प्रणाली पर उठा सवाल
नागपुर यूनिवर्सिटी की यह घटना सिर्फ टेक्निकल समस्या लग सकती है, लेकिन इससे यह सवाल जरूर उठता है कि क्या हमारी विश्वविद्यालय परीक्षा प्रणाली इतनी कमजोर है कि स्टूडेंट्स की डिग्री ही गलत दर्ज हो जाए? यह केवल यूनिवर्सिटी रिजल्ट का मामला नहीं है, बल्कि लाखों स्टूडेंट्स के भविष्य और विश्वास से जुड़ा मुद्दा है. इस मामले की जांच रिपोर्ट आने के बाद जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई हो सकती है. विश्वविद्यालय का कहना है कि इस तरह की गड़बड़ी दोबारा न हो, इसके लिए सिस्टम को मजबूत किया जाएगा.
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...
और पढ़ें
First Published :
August 22, 2025, 13:33 IST