इस सर्टिफिकेट के बिना Drone उड़ाया तो गए, जब्त तो होगा ही, जुर्माना भी लगेगा!

7 hours ago

Last Updated:September 08, 2025, 20:13 IST

Govt. Rule on Drones: सरकार ने ड्रोन हादसों को कम करने के लिए सख्त कदम उठाए हैं. अब 250 ग्राम से भारी ड्रोन केवल सरकारी सर्टिफिकेट पास होने पर ही उड़ेंगे.

इस सर्टिफिकेट के बिना Drone उड़ाया तो गए, जब्त तो होगा ही, जुर्माना भी लगेगा!सरकार ने ड्रोन उड़ान के लिए सर्टिफिकेट लेना अनिवार्य किया.

देश में ड्रोन का इस्तेमाल बढ़ रहा है, लेकिन इसके साथ ही कई हादसे भी हो रहे हैं. इन्हें देखते हुए सरकार ने ड्रोन उड़ाने के नियम सख्त कर दिए हैं. अब 250 ग्राम से भारी हर ड्रोन को उड़ाने से पहले सरकारी सर्टिफिकेट लेना जरूरी होगा. इसका मतलब है कि बिना जांच-पड़ताल पास किए कोई ड्रोन उड़ नहीं पाएगा.

गाजियाबाद में बनी नई टेस्ट लैब
सरकार ने ड्रोन की जांच के लिए गाज़ियाबाद में नेशनल टेस्ट हाउस (NTH) में 20 करोड़ की लागत से नई लैब बनाई है. यहां हर ड्रोन को अलग-अलग हालात में परखा जाएगा. सिर्फ वही ड्रोन उड़ान भर पाएंगे, जो पूरी तरह सुरक्षित और भरोसेमंद हों. इस लैब से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि बाजार में सिर्फ अच्छे और सुरक्षित ड्रोन ही उपलब्ध हों.

ड्रोन टेस्ट का तरीका
NTH के महानिदेशक आलोक श्रीवास्तव कहते हैं कि किसी भी ड्रोन की जांच में करीब 20 दिन लगते हैं. इस दौरान ड्रोन को झटके, गर्मी, ठंड, नमी, धूल और इलेक्ट्रॉनिक दखलअंदाजी जैसी चीज़ों में परखा जाता है. अगर ड्रोन पास हो जाता है तो सर्टिफिकेट मिल जाता है. अगर ड्रोन फेल होता है तो कंपनी को सुधार करने का मौका दिया जाता है और दोबारा आवेदन कर सकती है.

ड्रोन को पास होना है ये सात टेस्ट
ड्रोन को उड़ाने से पहले ये सात बड़े टेस्ट पास करने जरूरी हैं:

शॉक टेस्ट लैंडिंग और झटके सहने की ताकत टेम्परेचर टेस्ट -40 से 140 डिग्री तक काम कर सके ह्यूमिडिटी टेस्ट नमी में उड़ान की ताक डस्ट टेस्ट धूल भरे मौसम में उड़ान की मजबूती वॉटरिंग टेस्ट पानी और नमी से सुरक्षा बैटरी टेस्ट बैटरी की सुरक्षा और टिकाऊपन EMI/EMC टेस्ट इलेक्ट्रॉनिक दखलअंदाजी सहने की क्षमता

अब तक सिर्फ 2 ड्रोन पास हुए
अब तक 50 से ज्यादा ड्रोन टेस्टिंग के लिए आए, लेकिन इनमें से सिर्फ 2 ही पास हो पाए. बाकी ड्रोन सुरक्षा और गुणवत्ता में कमजोर पाए गए. इसका मतलब है कि बाजार में अब भी ज्यादातर ड्रोन पूरी तरह सुरक्षित नहीं हैं.

गाजियाबाद के अलावा चेन्नई, कोलकाता, मुंबई और जयपुर में भी ड्रोन टेस्टिंग लैब शुरू हो चुकी है. जल्द ही वाराणसी और गुवाहाटी में भी नई लैब बनेंगी. इससे ज्यादा से ज्यादा ड्रोन की तेजी से जांच हो सकेगी और कंपनियों को सर्टिफिकेट जल्दी मिल जाएगा.

सरकार का संदेश
सरकार ने साफ कर दिया है कि अब ड्रोन केवल तभी उड़ेंगे जब वह सुरक्षित और भरोसेमंद हों. कंपनियों को अपनी गुणवत्ता सुधारनी होगी. इस कदम से ड्रोन इंडस्ट्री में सुरक्षा बढ़ेगी और लोगों का भरोसा भी मजबूत होगा.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Ghazipur,Uttar Pradesh

First Published :

September 08, 2025, 20:13 IST

homenation

इस सर्टिफिकेट के बिना Drone उड़ाया तो गए, जब्त तो होगा ही, जुर्माना भी लगेगा!

Read Full Article at Source