इसके इतिहास को सब जानते हैं, मुंह मत खुलवाइए, केजरीवाल पर पूर्व सहयोगी हमलावर

4 hours ago

नई दिल्‍ली. सोचता हूं के वो कितने मासूम थे, क्या से क्या हो गए देखते देखते…लोकप्रिय गीत के बोल भारत के नेताओं पर पूरी तरह से फिट बैठते हैं. दिल्‍ली की सियासत में फिलहाल ऐसा ही कुछ हो रहा है. कांग्रेस और अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने साथ मिल कर लोकसभा चुनाव लड़ा था, पर विधानसभा चुनाव आते-आते जानी दुश्‍मन बन बैठे हैं. कांग्रेस की ओर से अरविंद केजरीवाल पर डायरेक्‍ट अटैक किया जाने लगा है. कांग्रेस नेता से जब अरविंद केजरीवाल को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्‍होंने दो टूक शब्‍दों में कहा कि मेरा मुंह मत खुलवाइए. इससे दिल्‍ली में आप और कांग्रेस के बीच की तल्‍खी को समझा जा सकता है.

दरअसल, देश में इन दिनों संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को लेकर कोलाहल है. दिल्‍ली में आने वाले कुछ दिनों में विधानसभा की तिथियों की घोषणा हो सकती है, ऐसे में सियासतदान कुछ ज्‍यादा ही मुखर हो गए हैं. कांग्रेस ने इसी से जुड़े एक मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है. कांग्रेस ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर से जुड़े विषय पर शनिवार को आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. कांग्रेस नेता ने कहा कि इस व्यक्ति (अरविंद केजरीवाल) के इतिहास के बारे में सब जानते हैं और यह भी पता है कि उन्होंने आरक्षण के बारे में क्या बोला था.

ब्‍यूटी पार्लर में वैक्सिंग कराने गई थी महिला, बदहवासी में निकली बाहर, बिस्‍तर पर छूटी ऐसी चीज हर तरफ मचा बवाल

क्‍या बोली कांग्रेस
कांग्रेस पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने दिल्ली में बाबा साहेब के नाम पर छात्रवृत्ति योजना शुरू करने के केजरीवाल के वादे के बारे पूछे जाने पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री को निशाने पर लिया. पवन खेड़ा ने कहा, ‘आप (पत्रकार) मुझसे ज्यादा इस व्यक्ति के इतिहास को जानते हैं. इस व्यक्ति ने पहले आरक्षण के लिए क्या बोला था, वह भी जानते हैं. ‘यूथ फॉर इक्वलिटी’ में क्या था, ‘इंडिया अगेंस्ट करप्शन’ में कौन-कौन थे, आप जानते हैं. मेरा मुंह मत खुलवाइए.’ बता दें कि दिल्‍ली विधानसभा चुनाव में आप और कांग्रेस अलग-अलग मैदान में उतर रहे हैं.

इंडिया ब्‍लॉक में हैं सहयोगी
पवन खेड़ा ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि उनकी सरकार में मंत्री रहे राजेंद्र पाल गौतम को बाबा साहेब का नाम लेने के लिए हटा दिया गया था. दिलचस्‍प है कि अब गौतम कांग्रेस में हैं. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों इंडिया गठबंधन के घटक हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव से कुछ सप्ताह पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने शनिवार को ‘आंबेडकर सम्मान छात्रवृत्ति’ योजना की घोषणा की है, जिसके तहत विदेश में पढ़ने वाले दलित छात्रों की पढ़ाई का खर्चा उठाया जाएगा.

Tags: Arvind kejriwal, Congress, Delhi Elections

FIRST PUBLISHED :

December 21, 2024, 17:35 IST

Read Full Article at Source