कुवैत में मिनी हिन्दुस्तान... 'हला मोदी' में भारतीयों से बोले PM मोदी, कुवैत के मोती भारत के लिए हीरे
/
/
/
कुवैत में मिनी हिन्दुस्तान... 'हला मोदी' में भारतीयों से बोले PM मोदी, कुवैत के मोती भारत के लिए हीरे
कुवैत सिटी (कुवैत): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शेख साद अल अब्दुल्ला इनडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सामुदायिक कार्यक्रम ‘हाला मोदी’ में भाग लिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी –
अभी ढाई घंटे पहले ही यहाँ पहुंचा हूँ
आप लोगों को देखकर ऐसा लग रहा है की यहाँ मिनी हिन्दुस्तान उमड़ आया है
यहाँ पर भारत के हर इलाके के लोग अलग अलग भाषा बोलने वाले लोग दिखाई दे रहे हैं
लेकिन सबके दिल में एक ही गूँज है – भारत माता की जय
आपलोग क्रिश्मस और नए साल
मकर संक्रांति -लोहड़ी हो पीहू हो
मैं सभी को क्रिश्मस की शुभकानमायें और सभी त्योहारों की शुभकामनायें देता हूँ
COUNTER – 19.06
43 साल के बाद भारत का कोई प्रधानमन्त्री कुवैत आया है
आपको यहाँ आना है तो 4 घंटे लगते हैं और प्रधानमन्त्री को आने में 4 दशक लग गए
FIRST PUBLISHED :
December 21, 2024, 19:16 IST