नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली को आसपास के इलाकों से जोड़ने के लिए प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है. एक तरफ मेट्रो रेल का विस्तार किया जा रहा है तो दूसरी तरफ रीजनल रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम (RRTS) प्रोजेक्ट पर भी तेजी से काम चल रहा है. दिल्ली-मेरठ RRTS कॉरिडोर के एक हिस्से पर नमो भारत ट्रेनें फर्राटा भी भर रही हैं. मेरठ साउथ से साहिबाबाद के बीच नमो भारत ट्रेनें अपनी सेवाएं दे रही हैं. इसे जल्द ही दिल्ली के न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन से भी कनेक्ट कर दिया जाएगा. इन सबके बीच नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (NCRTC) ने नए साल से पहले आमलोगों को न्यू ईयर गिफ्ट दिया है. RRTS कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को टिकट खरीद में 10 फीसद तक छूट दी जाएगी. इससे यात्री हर 100 रुपये पर 10 रुपये की सेविंग कर सकेंगे.
आरआरटीएस नमो भारत ट्रेन से सफर करने वालों को अब टिकट पर 10 फीसद की छूट मिलेगी. मान लीजिए यदि 100 रुपये का टिकट लेते हैं तो इसके लिए आपको सिर्फ 90 रुपये ही खर्च करने होंगे. NCRTC ने बताया कि नमो भारत ट्रेन के यात्रियों को लॉयल्टी प्वाइंट्स प्रोग्राम का फायदा मिलेगा. इसके लिए नमो भारत ट्रेन से यात्रा करने वालों को RRTS कनेक्ट मोबाइल एप्लिकेशनडाउनलोड करना होगा. इसके माध्यम से खरीदे गए टिकटों पर 10 प्रतिशत की छूट का लाभ मिलेगा. एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक शलभ गोयल ने शनिवार को साहिबाबाद RRTS कॉरिडोर स्टेशन पर इस पहल को शुरू किया. इसके साथ ही नमो भारत टाइम्स नाम से न्यूजलेटर को भी लॉन्च किया. यात्रियों के लिए यह दो महीने में एक बार निकलेगा.
Tags: Delhi news, Ghaziabad News, Meerut news, News
FIRST PUBLISHED :
December 21, 2024, 18:50 IST