केजरीवाल ने मटिया महल से बदला आप का उम्मीदवार, इस मुस्लिम MLA का काटा टिकट

11 hours ago

दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. आम आदमी पार्टी ने इस चुनाव के लिए सबसे पहले अपने सारे उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. वहीं अरविंद केजरीवाल भी वोटरों को लुभावने के लिए रोज नए-नए ऐलान कर रहे हैं. इस बीच आप प्रमुख केजरीवाल ने आज एक चौंकाने वाला फैसला किया. उन्होंने दिल्ली की मटिया महल सीट से उन्होंने अपने तय किए उम्मीदवार शोएब इकबाल का टिकट वापस ले लिया है. अब उनकी जगह इस सीट पर आप की तरफ से आले मोहम्मद इकबाल उम्मीदवार होंगे.

इससे पहले शनिवार दिन में आले इकबाल ने बताया कि अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुई बैठक में उन्हें टिकट देने का निर्णय लिया गया. आले मोहम्मद इक़बाल शोएब इक़बाल के बेटे हैं, जो मटिया महल सीट से मौजूदा विधायक हैं.

उम्मीदवार बदलने पर क्या बोले शोएब इकबाल?
अरविंद केजरीवाल के इस फैसले की जानकारी देते हुए शोएब इक़बाल ने कहा, ‘आज अरविंद केजरीवाल से दिल्ली राजनीतिक हालत और रणनीति पर चर्चा हुई. मुझे मटिया महल से उम्मीदवार घोषित किया गया था, उसे मैंने विथड्रॉ कर लिया है और मेरी जगह आले मोहम्मद इक़बाल चुनाव लड़ेंगे. इसको अरविंद केजरीवाल ने मंजूर कर लिया है. अब आले इक़बाल चुनाव लड़ेंगे.’

वहीं आले इक़बाल ने कहा, ‘मैं चाहता था कि शोएब इकबाल साहब चुनाव लड़ें और वह चाहते थे कि मैं चुनाव लडूं. इन्होंने कहा कि मैं 1993 से चुनाव लड़ रहा हूं. फिर अरविंद केजरीवाल का भी मशविरा यही था कि मैं चुनाव लड़ूं.’ इसके साथ ही उन्होंने मैं अरविंदजी का शुक्रिया अदा करता हूं. मटिया महल को एक बार फिर आवाम के सपनों का महल बनाएंगे.

मटिया महल में शोएब का रहा था दबदबा
चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र में पढ़ने वाले मटिया महल सीट 1993 में अस्तित्व थी. इस सीट पर अब तक हुए 7 चुनावों में शोएब इकबाल ने छह बार जीत दर्ज की थी. आप आदमी पार्टी में जुड़ने से पहले उन्होंने जनता दल, जनता दल सेक्युलर, लोक जनशक्ति पार्टी, जनता दल यूनाइटेड के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की. इसके बाद वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे, लेकिन 2015 के चुनाव में उन्हें आप उम्मीदवार असीम अहमद खान के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद फिर इकबाल आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए और 2020 में बड़ी जीत दर्ज की थी.

Tags: Arvind kejriwal, Delhi AAP, Delhi election 2024, Delhi Elections

FIRST PUBLISHED :

December 21, 2024, 19:39 IST

Read Full Article at Source