बेसमेंट में चल रही थी खुदाई, तभी आई कान के पर्दे फाड़ने वली आवाज, देखते ही देखते धराशायी हुई 6 मंजिला इमारत
/
/
/
बेसमेंट में चल रही थी खुदाई, तभी आई कान के पर्दे फाड़ने वली आवाज, देखते ही देखते धराशायी हुई 6 मंजिला इमारत
मोहाली (पंजाब). पंजाब में एक बड़ा हादसा हुआ है. बेसमेंट में खुदाई का काम चल रहा था. अचानक से तेज आवाज आई और साथ वाली 6 मंजिला इमारत भरभरा कर गिर गई. जमींदोज बिल्डिंग उस इमारत के ठीक बगल में थी, जहां पर खुदाई चल रही थी. यह घटना मोहाली के सोहाना गांव की है. बतया जा रहा है कि जो इमारत धराशायी हुई है, उसमें जिम चलता था. हादसे में वक्त उसमें कितने लोग थे, अभी तक इसका पता नहीं चल सका है. बिल्डिंग गिरने की घटना से आसपास हड़कंप मच गया. स्थानीय प्रशासन के भी हाथ-पांव फूल गए. आनन-फानन में मौके पर राहत और बचाव दल को भेजा गया. फिलहाल बचाव कार्य चल रहा है.
Tags: Building collapsed news, Mohali, Punjab news
FIRST PUBLISHED :
December 21, 2024, 19:23 IST